PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे गए है. जहां उन्होंने 3880 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें सड़क, बिजली, शिक्षा, पर्यटन से जुड़ी परियोजनाए भी शामिल है. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं काशी के प्रेम का कर्जदार हूं. काशी मेरी है और मैं काशी का हूं. पिछले 10 साल में बनारस के विकास ने नई गति पकड़ी है.
देश सेवा का हमारा मंत्र
पीएम ने कहा कि साथियों आज मैं एक बात और भी कहना चाहूंगा. महात्मा फुले जी जैसे त्यागी तपस्वी महापुरुषों के प्रेरणा से ही देश सेवा का हमारा मंत्र रहा है. सबका साथ सबका विकास हम देश के लिए उसे विचार को लेकर के चलते हैं. जिसका समर्पित भाव है सबका साथ सबका विकास.
पूर्वांचल के पशुपालकों को दी बधाई
उन्होंने कहा कि जो लोग सत्ता पाने के लिए दिन रात खेल-खेलते रहते हैं उनके सिद्धांत हैं परिवार का साथ परिवार का विकास. आज मैं सबका साथ सबका विकास के संकल्प को साकार करने की दिशा में पूर्वांचल के पशुपालक परिवारों को विशेष रूप से आगे बढ़ा रहे हैं. हमारी मेहनतकश बहनों को विशेष बधाई देता हूं.
भरोसा रच सकता है नया इतिहास
पीएम मोदी ने कहा कि इन बहनों ने बता दिया है, यदि भरोसा किया जाए तो वह भरोसा नया इतिहास रच देता है. यह पहले आप पूरे पूर्वांचल के लिए नई मिसाल बन चुकी हैं. थोड़ी देर पहले उत्तर प्रदेश के बनास डेरी प्लांट से जुड़े सभी पशुपालक साथियों को बोनस वितरित किया गया है. 100 करोड़ रुपये से ज्यादा आपके पसीने का आपका परिश्रम का तोहफा है.
इसे भी पढें:-Bihar News: बिहार के शहरी गरीब किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सभी को मिलेगा पक्का मकान