BSSC Recruitment 2025: बिहार में सरकार नें युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका लाया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने कृषि निदेशालय के अंतर्गत कि फील्ड असिस्टेंट (क्षेत्र सहायक) के 201 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा रही है। इस अतिरिक्त युवाओं के लिए भर्ती की प्रक्रिया के तहत इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल से 23 मई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 मई 2025 निर्धारित की गई है।
इतने पदों पर होगा चयन (Vacancy)
इस भर्ती में कुल 201 पदों में से 35 फीसदी यानी 67 पद महिलाओं के लिए निर्धारित किए गए हैं, जिससे महिला उम्मीदवारों को भी विशेष अवसर मिल सकेगा। सरकार कोटिवार आरक्षण की बात करें तो 79 पद अनारक्षित, 35 पद अनुसूचित जाति (SC), 2 पद अनुसूचित जनजाति (ST), 37 पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग (MBC), 21 पद पिछड़ा वर्ग (BC), 7 पद पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए तथा 20 पद आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों युवाओं के लिए आरक्षित हैं।
वर्गवार क्वालिफाइंग मार्क्स
इस परीक्षा में भागीदार के लिए वर्गवार न्यूनतम अर्हतांक निर्धारित किए गए हैं। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए भी न्यूनतम अर्हतांक 32 प्रतिशत ही रहेगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी श्रेणी में न्यूनतम अर्हतांक 32 प्रतिशत से कम नहीं होगा।
अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत, जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति और महिला वर्ग के लिए 32 प्रतिशत निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार आयु सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग के पुरुष तथा युवाओं उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है। इसी दौरान सामान्य श्रेणी की महिलाओं तथा बीसी/ओबीसी (पुरुष व महिला) के लिए यह सीमा 40 वर्ष, जबकि एससी/एसटी वर्ग (पुरुष व महिला) के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है।
इतना मिलेगा वेतन (Salary)
सामान्य जनजाति के लिए फील्ड असिस्टेंट (क्षेत्र सहायक) पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-2 के तहत 5200-20200 रुपये का माह वेतन मिलेगा, जिसमें 1900 रुपये ग्रेड पर शामिल किया जायेगा है। यह वेतनमान सातवें वेतन आयोग के अनुसार होगा, जिससे चुनें हुए अभ्यर्थियों को एक स्थिर और सम्मानजनक आय का स्रोत प्राप्त होगा।
इस भर्ती परीक्षा के दौरान आवेदन के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 540 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं कहा गया है कि बिहार के स्थायी निवासी अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों और सभी वर्गों की दिव्यांग श्रेणी और सभी वर्गों की महिलाओं को 135 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि बिहार राज्य से बाहर के सभी वर्गों के अभ्यर्थियों (चाहे पुरुष हों या महिला) के लिए भी आवेदन शुल्क 540 रुपये ही रहेगा।