Happy Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर अपने प्रियजनों को भेजें खास संदेश, मनाएं आजादी का जश्न

Happy Independence Day 2025: पूरे देश धूमधाम के साथ इस साल 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. भारत के प्रत्येक नागरिकों के लिए ये दिन बेहद ही महत्वपूर्ण और खास है. स्वतंत्रता दिवस के दिन भारत को आजादी दिलाने वाले उन सभी क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों, महत्वपूर्ण योगदान को याद करता है. 15 अगस्त के दिन हर स्वतंत्रता सेनानी के बलिदानों, त्याग को याद किया जाता है. उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है.

इस खास अवसर पर आप भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, ऑफिस के सहकर्मियों, विदेश में रहने वाले अपनों को  स्‍वतंत्रता दिवस की बधाई देने खते है तो आज हम आपके लिए कुछ खास स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना संदेश, कोट्स, शायरी, लेकर आए है, जिन्‍हें आप दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को भेज सकते है. तो चलिए हम उस कुछ चुनिंदा मैसेजों को पढते है.

Happy Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना संदेश

न जियो तुम धर्मं के नाम पर
न मरो तुम धर्मं के नाम पर
वतन का धर्म इंसानियत ही है
बस जियो तुम वतन के नाम पर
भारत माता की जय।
Happy Independence Day 2025

इंसानियत को जहां दिया जाता है पहला दर्जा
वो मेरा देश हिंदुस्तान ही है।
Happy Independence Day 2025

कभी भी आजादी की शाम ना हो
देश के वीरों की कुर्बानी कभी भी बदनाम न हो
जय हिंद की सेना, जय हो भारतवर्ष।

Happy Independence Day 2025

भारत मां तेरी गाथा
तेरी है सबसे ऊंची शान
शीश झुकाएं सब तेरे आगे
सब दें तुझे सम्मान
भारत मां की जय हो।
Happy Independence Day 2025

ये हमारी खुशनसीबी है कि
जीवन मिला हमें भारत देश में
कभी कोई भूल न पाएगा
इस देश की मिट्टी को सातों जन्म तक
दिल में बसी रहेगी सदा इसकी याद।

सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा-हमारा.
Happy Independence Day 2025

खुशनसीब हैं वो जो अपने वतन पर मर-मिट जाते हैं
मरकर भी ऐसे लोग अमर हो जाते हैं
करता हूं तुम्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है.

Happy Independence Day 2025

 ये भी पढ़े:- Independence Day 2025: 1947 नहीं बल्कि इस वर्ष भारत ने बनाया था पहला स्वतंत्रता दिवस, जानें पूरा इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *