DC vs RR IPL 2025 Match: आज दिल्‍ली-राजस्‍थान के बीच होगी कड़ी टक्‍कर, जानिए कहां होगी लाइव स्‍ट्रीमिंग    

DC vs RR: IPL 2025 का 32वां मैच आज के दिन अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. इन्‍होने लगातार 4 मैच जीतकर अक्षर पटेल दिल्ली की जीत रथ पर सवार थी इसी दौरान पिछले मैच में सीजन की पहली हार इसी खेल के ग्राउंड पर मिली. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने 6 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं, आज उनके लिए ये मैच जीतना बहुत ही महत्वपूर्ण है. आज हम आपको बताते हैं कि दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, संभावित प्लेइंग 11, इस ग्राउंड का आईपीएल रिकॉर्ड और लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स.

दिल्ली बनाम राजस्थान हेड टू हेड रिकॉर्ड
  • कुल मैच: 29
  • दिल्ली कैपिटल्स ने जीते- 14 बार
  • राजस्थान रॉयल्स ने जीते- 15 बार
  • DC का RR के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर- 221
  • RR का DC के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर- 222
  • अरुण जेटली स्टेडियम का IPL रिकॉर्ड
  • अरुण जेटली स्टेडियम में कुल मिलाकर 90 आईपीएल मैच खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 43 बार और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 46 बार जीती है. इस में मैच सबसे बड़ा स्कोर 266 रन का है, इसी दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था. सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर क्रिस गेल (128) और ऋषभ पंत (128) के नाम है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

इसी दौरान बताया बया है कि जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार (इम्पैक्ट प्लेयर).

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय (इम्पैक्ट प्लेयर).

किन चैनलों पर देखें DC vs RR लाइव मैच?

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर होगा. आईपीएल 2025 में अलग-अलग 12 रिजनल भाषाओं में कमेंट्री की जा रही है. दिल्ली बनाम राजस्थान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और वेबसाइट पर होगी.

DC vs RR मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां?

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच बुधवार, 16 अप्रैल 2025 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा. टॉस 7 बजे होगा.

,इसे भी पढ़ें:- Share Market Opening: बुधवार को गिरावट के साथ खुला शेयर मार्केट ,जाने सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *