यात्रियों के लिए चलती ट्रेन में अद्भुत सुविधा,सफर के दौरान कभी भी निकाल सकेंगे पैसे

ATM on Train: भारतीय रेल अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिए एक अद्भुत और अहम कदम उठाने का फैसला लिया है। रेलवे के इस कदम से ट्रेन में सफर करते समय भी लोगों को कैश की किल्लत नहीं होगी। जी हां,अब  भारतीय रेल ट्रेनों में एटीएम की सुविधा देने की प्लानिंग चल रही है और इसका ट्रायल भी सफल रहा। भारतीय रेलवे ने मंगलवार को मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम का सफल ट्रायल पूरा किया। यह सुविधा एटीएम ट्रेन के एसी कोच में लगाया गया था। अब कहा जा रहा है कि रेलवे में आने वाले कुछ समय में कई ट्रेनों में एटीएम की सुविधा शुरू कर सकता है।

इगतपुरी-कसारा सेक्शन पर सिग्नल न मिलने पर आई दिक्कतें

रेल अधिकारियों के मुताबिक पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम की टेस्टिंग सफल हो चुकी है हालांकि, उन्होंने बताया कि इगतपुरी और कसारा के बीच नो-नेटवर्क एरिया से गुजरने के दौरान एटीएम मशीन को सिग्नल नहीं मिला था, अधिकारियों ने बताया कि इगतपुरी और कसारा के बीच सफर में कई ट्रेन सुरंगों से होकर गुजरती है, जिसकी वजह से इस सेक्शन में हर जगह सिग्नल नहीं मिल पाता। यात्रि‍यों को अब चलती ट्रेन में भी एटीएम की सुविधा दी जायेगी। हम पूरे सफर के दौरान एटीएम मशीन की निगरानी करते रहेंगे।

रेलवे ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ मिलकर किया ट्रायल

सबसे खास बात ये है कि एसी कोच में लगे इस एटीएम का इस्तेमाल ट्रेन के सभी यात्री कर सकेंगे, क्योंकि इस ट्रेन के सभी 22 डिब्बे वेस्टिबुल के माध्यम से आपस में कनेक्टेड हैं। तो बाकी ट्रेनों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। बताते चलें कि देश के इतिहास में पहली बार किसी ट्रेन में एटीएम की सुविधा मिली है। जबकि देश के तमाम छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर कई बैंकों के एटीएम लगे होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *