,Maa Vaishno Devi Yatra पिछले तीन दिन की छुट्टी खत्म होने के बाद, माता वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले भक्तों की जनगणना में काफी कमी देखी गई। इसके पहले जहां 45,000 से 50,000 लोग दिन भर में माता के दर्शन के लिए आ रहे थे, वहीं अब भक्तों की संख्या घटकर 25,000 से 30,000 के बीच रह गई है।
श्रद्धालुओं की वर्तमान स्थिति
वर्तमान समय में, लगभग 25,000 से 30,000 तीर्थयात्री मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आधार शिविर कटड़ा जा रहे हैं। वहीं बुधवार शाम 5:00 बजे तक लगभग 18,800 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराकर माता रानी के दर्शन के लिए प्लान बनाया और शेष यात्रियों का आवागमन जारी है।
मंगलवार को 27,177 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दर्शन की ज्योति जगाई और माता के चरणों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शनिवार, रविवार और सोमवार को छुट्टियों के कारण माता वैष्णो देवी के तीर्थ यात्रा के लिए भक्तों की अधिक संख्या देखी गई। इसी कारण प्रतिदिन 45,000 से 50,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे है।
श्रद्धालुओं के लिए की गई यात्रा की सुविधा
वर्तमान समय में, मां वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले सभी श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के यात्रा कर रहे हैं। काफी अच्छी व्यवस्थाओं के कारण श्रद्धालु बिना किसी चिंता के यात्रा कर रहे हैं और उन्हें हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है।
हेलीकॉप्टर, बैटरी कार, रोपवे केबल कार, घोड़े, पिट्ठू और पालकी जैसी सभी सेवाएं हमेशा की तरह की गई हैं। भक्त काफी खुशी और भक्तिमय वातावरण में माता रानी के जयकारे लगाते हुए भवन की ओर आगे बढ़ रहे हैं,
माता रानी के दर्शन के बाद भक्तों ने की खरीदारी
श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के भव्य दर्शन के बाद भैरव घाटी में बाबा भैरवनाथ के दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे है। इसी दौरान वे आधार शिविर कटड़ा में माता रानी के प्रसाद और अन्य प्रकार की वस्तुओं की खरीदारी भी कर रहे हैं, जिससे कारण बाजारों में दिन-रात रौनक बनी हुई है और माता रानी के भव्य दर्शन के बाद भक्तो का खुशी अपरंपार है।
,