यूपी में आंधी-तूफान के चलते किसानों को भारी नुकसान, सीएम योगी ने दिया अधि‍कारियों को ये निर्देश  

uttar pradesh news मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में गेहूं की सरकारी खरीद के दृष्टिगत मंडियों सहित सभी खरीद केन्द्रों पर गेहूं के सुरक्षित भण्डारण का पूरा ध्यान रखा जाए और ये भी कहा कि फसल का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाए जिससे गरीबों की फसल को नुकसान न हो और सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें ताकि इस मामले पर अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके। जलजमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए।

आंधी, बारिश, तूफान और ओलावृष्टि के बुरे प्रभाव

यह भी बताया गया कि तेज आंधी, बारिश, तूफान और ओलावृष्टि ने अवध के बाराबंकी, अयोध्या और अमेठी जिलों में कहर बरपाया जिसमें लगभग 11 लोगों की मौत हो चुकी है। बाराबंकी में टीन शेड, दीवार और पेड़ गिरने की चपेट में आए पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग बुरी  तरह से घायल हो गए। अयोध्या में अलग-अलग हादसों में पांच महिलाओं ने दम तोड़ दिया, घर परिवार वालो का बुरा हाल है और चार लोग और भी घायल हो गए। इसी दौरान बताया गया कि अमेठी जिले में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *