LG Manoj Sinha: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू संभाग के भद्रवाह में जनसभा को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर में शांति, सुरक्षा और विश्वास का वातावरण सुनिश्चित बनाए रखने में जनसहयोग का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को लेकर कहा कि वो एक विफल राष्ट्र है, जो अराजकता और अन्य आतंरिक समस्याओं से जूझ रहा है. साथ ही जम्मू-कश्मीर में शांति व सामान्य स्थिति को बिगाड़ने के लिए पाकिस्तान आतंकियों को भेज रहा है. वह खून-खराबे का दुष्चक्र जारी रखने का षड्यंत्र कर रहा है.
आम जन से पुलिस को सहयोग करने की अपील
एलजी सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त, एक विकसित और समृद्ध प्रदेश बनाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं. राष्ट्रविरोधी तत्व इस प्रक्रिया में बाधा डालने का प्रयास करते हैं. ऐसे तत्वों को विफल बनाने के लिए आम जन को व समाज को पुलिस का सहयोग करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जब भी जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होते हैं, शांति बहाल होती है तो हमारे पड़ोसी के पेट में दर्द होने लगता है. वो जम्मू कश्मीर में बहाल होती शांति व सामान्य स्थिति को भंग करने के अपने षड्यंत्र जारी रखे हुए हैं.
आंतरिक समस्याओं से जूझ रहा पाकिस्तान
मनोज सिन्हा ने कहा कि वैसे तो सभी लोग जानते है कि पाकिस्तान एक विफल देश है जो, अपनी आंतरिक समस्याओं से जूझ रहा है. वह अपने नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दे सकता. फिर भी, लगातार यहां आतंकियों को भेजकर जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिश करता है. हमारी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने प्रशासन के साथ आतंकवाद के समूल नाश का अभियान चला रखा है.
इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि कुछ लोग आतंकियों की मदद करते हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि शांति बनाए रखना सुरक्षा बलों व प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन अगर आप में से कोई ऐसे तत्वों का समर्थन कर रहा है, तो उन्हें बचाएं नहीं बल्कि पुलिस को सूचित करें.
इसे भी पढें:- यूपी में आंधी-तूफान के चलते किसानों को भारी नुकसान, सीएम योगी ने दिया अधिकारियों को ये निर्देश