UP: उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में एक युवक का शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान 33 वर्षीय इंजीनियर मोहित यादव के रूप में की गई है. दरअसल मोहित एक निजी सीमेंट कंपनी में फील्ड इंजीनियर की नौकरी करते थे. वहीं पुलिस द्वारा मामले की छानबीन में पता चला है कि मोहित ने आत्महत्या की है.
दरअसल मोहित ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एक वीडियो बनाया था. जिसमें मोहित ने अपनी आत्महत्या की बात कहते हुए जो बातें कहीं, वे कई गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, मोहित ने 27 नवंबर, 2023 को सात साल के अफेयर के बाद प्रिया से शादी की थी. वहीं, आत्महत्या के दौरान उन्होंने अपने बनाए गए वीडियों में बताया कि उनकी पत्नी प्रिया यादव की दो महीने पहले ही बिहार के समस्तीपुर में शिक्षक के तौर पर नौकरी लगी है. प्रिया ने अपनी मां के कहने पर दो महीने पहले गर्भपात करा लिया था.
इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी पर ये आरोप लगाया कि उनपर संपत्ति पत्नी के नाम करवाने का दबाव बनाया जा रहा था. ऐसा ना करने पर दहेज के झूठे आरोप लगाकर फंसाने की धमकी दी जा रही थी. वीडियो में उन्होंने कहा कि काश पुरुषों के लिए भी कोई कानून होता. आख़िर में माता-पिता से माफ़ी मांगते हुए मोहित ने कहा, “मुझे इंसाफ नहीं मिला, तो मेरी अस्थियां किसी नाले में बहा देना.”
वहीं, मोहित के भाई तारेन प्रताप ने बताया कि वह कोटा जाने के लिए निकले थे, लेकिन पहले इटावा में रुकने की बात कही थी. शुक्रवार सुबह उन्हें एक वीडियो मिला, जिसे देखकर पूरा परिवार सदमे में आ गया. इस दौरान परिजनों का कहना है कि मोहित की पत्नी का व्यवहार शादी के बाद बदल गया था, वह बार-बार ससुराल पक्ष द्वारा झूठे आरोपों और धमकियों से परेशान था. कुछ महीने पहले उनके ससुर ने झूठा प्रार्थना पत्र भी दिया था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
वहीं, इस मामले में फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. फिलहाल, मोहित का मोबाइल, सुसाइड वीडियो और नोट पुलिस के कब्जे में है. परिजनों के आरोपों और वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.