UP: एसएसपी ने बाइक से परिक्रमा मार्ग का किया अवलोकन, अधि‍कारियों को दिया सख्‍त निर्देश     

Up News : नवागत एसएसपी ने कार्यभार ग्रहण करने के दौरान रविवार के दिन थाना गोवर्धन का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसी दौरान निरीक्षण की सूचना जब अधिकारियों तक पहुंची तो उनमें खलबली मच गई। एसएसपी के आने की खबर सुनते ही हड़बड़ी में बिगड़ी हुई व्यवस्था दुरुस्त की गईं। तभी एसएसपी ने प्रशिक्षु आईपीएस गोल्डी गुप्ता के साथ बाइक से परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया।

थाना परिसर, कार्यालय आदि का किया भ्रमण

इसी दौरान एसएसपी श्लोक सिंह ने थाना परिसर, कार्यालय आदि का भ्रमण करते हुए थाने पर अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्रवाई रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर व अन्य अभिलेखों की जांच की। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को समस्त कार्रवाई का निर्वहन पूर्ण व सही तरीके से करने का कठोर आदेश दिया।

बाइक से परिक्रमा मार्ग अवलोकन पर निकले एसएसपी

बीट आरक्षी व मुख्य आरक्षियों को अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक भ्रमणशील रहकर लोगों से नियमित संपर्क में रहने को कहा। इसके पश्‍चात उन्होंने दानघाटी मंदिर क्षेत्र का भी स्‍वयं निरीक्षण किया। उन्होंने बाइक से परिक्रमा मार्ग का भी अवलोकन किया। सीओ आलोक सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस और थाना प्रभारी गोल्डी गुप्ता, क्राइम इंस्पेक्टर संजीव दुबे, कस्बा इंचार्ज जितेंद्र कुमार, अंशू कौशिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *