Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार आज यानी मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 319.89 अंकों की तेजी के साथ 79,728.39 अंकों पर खुला. जबकि एनएसई का निफ्टी 50 भी 59.85 अंकों की बढ़त के साथ 24,185.40 अंकों पर कारोबार शुरू किया.
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की 14 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले. इसके अलावा, निफ्टी 50 की 50 में से 30 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की 20 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले.
इन शेयरों में दिखा उतार चढ़ाव
इस दौरान एक ओर जहां सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा 2.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले, वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक के शेयर आज सबसे ज्यादा 3.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले. इनके अलावा एचडीएफसी बैंक के शेयर 0.88 प्रतिशत, एटरनल 0.79 प्रतिशत, आईटीसी 0.51 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.47 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.39 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.34 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.29 प्रतिशत, सनफार्मा 0.26 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.24 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.23 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 0.21 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.13 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.07 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.05 प्रतिशत और मारुति सुजुकी के शेयर 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की.
इसे भी पढें:- Gold Price Today: एक लाख के पास पहुंचा सोने के दाम, चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल