पहलगाम आतंकी हमले को सीएम योगी ने बताया कायरतापूर्ण हरकत, विपक्ष के कई नेताओं ने भी व्‍यक्‍त की शोक संवेदना

Terrorist attack : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण और घोर निंदनीय है। उन्होंने इस दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति शोक संवेदनाएं जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि  मैं प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

आतंकियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग: मायावती

 बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला करने वालों पर सख्त और कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमलों में पर्यटकों पर अनेकों लोगों के मारे जाने व कुछ पर्यटकों के घायल होने की घटना अत्‍यंत दुखद, निंदनीय व चिंतनीय है। उन्होंने इस दुखद घटना को देखते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की। और सरकार से इस घटना को गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कश्मीर घाटी के पहलगाम में आतंकवादी हमले को पूरी तरह कायराना हमला करार दिया है। उनका कहना है कि कश्मीर घाटी में पर्यटकों पर यह आतंकी हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने हमले में हुई अनेक लोगों के मौत पर दुखद भावना जाहिर करते हुए सभी घायल सैनिकों के अच्‍छे स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि कश्मीर घाटी की पहचान अमन व शांति की है। उनका कहना है कि यह हमला कश्मीरियत के मेदास के खिलाफ है। यह हमला किसी बड़े संगठित आतंकी ने की है। उन्होंने कहा कि कश्मीर को इस समय पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल नहीं है। ऐसे में केन्द्र सरकार को इस आतंकी हमले की पूरी तरह नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

राज्यसभा के विपक्ष के उपनेता : प्रमोद तिवारी

प्रमोद तिवारी का कहना है कि केन्द्र सरकार इस आतंकी हमले का तुरंत माकूल जबाब दे। उन्होंने बहुत ही गम्भीर सवाल उठाते हुए कहा है कि पाकिस्‍तानी सीमा पर हथि‍यार कैसे आ रहे है यह बहुत ही चिंताजनक बात है इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि केन्द्र इस बात का भी जवाब दें कि सीमा पर आतंकवादी कैसे कश्मीर घाटी में अपना फन फैला रहे हैं। उन्होंने इस हमले को लेकर केन्द्र सरकार को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि वह दावा करती आ रही है कि धारा 370 समाप्त होने के बाद वहां आतंकवाद मर गया है।

पहलगाम में आतंकी हमला निंदनीय

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान जारी करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की कुछ दिल दहला देने वाली तस्‍वीरें सामने आयी है ये हमला हर दृष्टिकोण से निंदनीय है। उन्होंने कहा कि घायल हुए सैनिको को अति शीघ्र उपचार के लिए देश की सबसे अच्छी चिकित्सा सेवाएं तत्काल सुनिश्चित की जाएं। केंद्र की सरकार को सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की जरूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है।

Terrorist attack in pahalgam, pahalgam attack, 26 deaths in pahalgam, cm yogi, akhilesh yadav, Lucknow News in Hindi, Latest Lucknow News in Hindi, Lucknow Hindi Samachar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *