Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार आज शानदार तेजी देखने को मिली है. लंबे समय के बाद बीएसई सेंसेक्स 80 हजार के पार निकल गया है. इस दौरान सेंसेक्स 546.50 अंक उछलकर 80,142.09 पर खुला है. जबकि एनएसई निफ्टी 190.35 अंकों की तेजी के साथ 24,357.60 अंक पर खुला है.
इन शेयरों में उतार चढाव
बता दें कि स्थानीय शेयर बाजार में पिछले दिन भी तेजी देखी गई. विदेशी संस्थागत निवेशकों के की खरीदारी और बैंक तथा दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों शेयरों में तेजी से बाजार में तेजी आई. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 187.09 अंक की बढ़त के साथ 79,595.59 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41.70 अंक की बढ़त के साथ 24,167.25 अंक पर बंद हुआ था.
इसे भी पढें:- Petrol Diesel Price: कहीं सस्ता तो कहीं महंगा हुआ ईंधन, जानिए आपके शहर में किस भाव है पेट्रोल-डीजल