Varanasi News : परिवहन विभाग में चतुर्थ श्रेणी पद पर नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों को लूटस जा रहा है। इसी प्रकार मामला मिर्जापुर परिवहन विभाग कार्यालय में पकड़ गया। वाराणसी के आरटीओ (प्रशासन) के फर्जी हस्ताक्षर युक्त नियुक्ति पत्र लेकर युवक मिर्जापुर कार्यलय में पहुंचा था। संदेह होने पर उसे पकड़ा गया और पूछताछ की जा रही है।
वाराणसी संभाग के आरटीओ (प्रशासन) शिखर ओझा ने बताया कि मिर्जापुर के परिवहन कार्यालय में एक युवक फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा था। नियुक्ति पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर भी था। युवक से पूछताछ करने के बाद उसने कुछ लोगों के नाम बताए। इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। उधर, आरटीओ प्रशासन ने पूर्वांचल समेत प्रदेश के सभी जनपदों में पत्र जारी करते इस बारे में सतर्क रहने को कहा है।
मारपीट कर वाहन क्षतिग्रस्त किया
हड़हा की रहने वाली एक महिला सोनम कुमारी ने लक्सा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सोनम ने पुलिस को बताया कि वह पीडीआर मॉल के पास अपनी सहेली से मिलने गई थी। वहां रिषभ मोदनवाल और चिंटू लाल नामक व्यक्ति ने मारपीट कर उनके वाहन के साथ तोड़-फोड़ की। दोनों के घर जाकर शिकायत करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार जांच की जा रही है।
जमीन के विवाद में मारपीट, 10 लोग घायल
पहड़ियां नरपतपुर गांव में मंगलवार जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें राजकुमार पाल, जगरानी पाल, सुशीला पाल सहित चार लोग वहीं दूसरे पक्ष के हीरालाल, सुनीता देवी, साधना घायल हो गए। सूचना पहुंचने पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा के बयान के मुताबिक दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।
युवक के खाते से निकाल लिए 69 हजार रुपये
कपसेठी थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव के निवासी विकास सिंह के खाते से साइबर ठगों ने 69 हजार रुपये गायब कर दिए। भुक्तभोगी ने कपसेठी थाने में रिपोर्ट दर्ज की है। विकास सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर फोन आया कि आपके खाते में एक स्कीम के तहत 8000 रुपये भेजे गए हैं।
कहा कि और अधिक पैसा आपको चाहिए तो भेजी गई धनराशि वापस कर दें। झांसे में आकर युवक ने 5000 रुपये जालसाजों के खाते में भेज दिए। विकास ने घटना की जानकारी साइबर हेल्पलाइन नंबर पर देकर कपसेठी थाने की पुलिस को तहरीर दी। ग्राम प्रधान पुत्र पर हमला, केस दर्ज
चिरईगांव के संदहां में रिंग रोड चौराहे पर पियरी गांव के प्रधान के पुत्र और उसके दोस्त पर जानलेवा हमला किया। सचिन के पिता शत्रुघ्न सिंह ने उमरहां के किशन राय व रोहित राय के अलावा अशोक राय, शाका राय, माया राय, बृजेश राय और अन्य अज्ञात के खिलाफ चौबेपुर थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी चौबेपुर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें :- पहलगाम आतंकी हमले को सीएम योगी ने बताया कायरतापूर्ण हरकत, विपक्ष के कई नेताओं ने भी व्यक्त की शोक संवेदना