Shocking News: समाज में हर लड़का या लड़की अपनी शादी को लेकर कई सपने संजोये रखते हैं. शादी को लेकर खास तैयारी की जाती है और भविष्य को लेकर अपने-अपने ख्वाब होते हैं. सुहागरात को लेकर हर नवविवाहित जोड़ा उत्सुक के साथ रोमांचित रहता है, लेकिन अगर शादी के वाले दिन कोई एक गायब हो जाए तो उस दूसरे शख्स पर क्या बीतेगी जो पूरा खर्च कर के व्यवस्था की है. ऐसा ही एक मामला झारखंड राज्य के चतरा जिले मे हुआ है. यहां दुल्हन सजी धजी मंडप में दूल्हे का इंतजार करती रही थी. मगर, वह इंतजार करती रही. जब समय ज्यादा हो गया तो लड़की के पिता ने पुलिस को शिकायत दी।
बैंड-बाजे के साथ पहुंची थी बारात
रांची के सुखदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत खडगदा में स्थित मैरिज हॉल में 20 अप्रैल को शादी होनी थी। सब हंसी खुशी तैयारियां चल रही थीं. एक तरफ दुल्हन सज संवरकर कर अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी। बैंड बाजा के साथ दूल्हा सुनील कुमार अपने पूरे परिवार और सगे संबंधियों के साथ बारात लेकर आया।
सभी बराती एक एक कर गायब
दशरथ प्रजापति नाम के एक श्ख्स ने अपनी बेटी की शादी के लिए अपने जीवन भर की सारी कमाई खर्च कर दी. ताकि दूल्हा और उसके परिवार के मान सम्मान में कोई कमी ना रह जाए. सबकुछ अच्छा चल रहा था. मगर, फिर कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हे राजा सुनील कुमार, पिता महेंद्र प्रजापति सहित उनका पूरा परिवार कुछ देर बाद एक-एक कर फरार हो गए. अचानक शादी के मंडप से दूल्हे राजा और पूरे परिवार के भागने से हड़कंप मच गया. लोग इंतजार करते रहे, लेकिन शादी के मुहूर्त पर ना दूल्हा लौटा और न हीं उसका परिवार।
लड़की पक्ष के लोगों ने छिपाई यह बात
एक तरफ जहां दहेज देने की बात सामने आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा है कि लड़के पक्ष के लोगों को यह शंका थी कि दुल्हन के हाथों पर सफेद दाग है. लड़के पक्ष के लोगों से लड़की पक्ष के लोगों ने यह बात छिपाई थी, जिस कारण शादी से पहले ही दूल्हा, दूल्हे के माता-पिता, दूल्हे के बहन-बहनोई समेत अन्य परिवार के लोग वहां से फरार हो गए. पूरे मामले को लेकर सुखदेव नगर थाना की पुलिस तहकीकात में जुट गई है.
स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज
लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि शादी के कार्ड बंट गए थे. सब मेहमान आ गए थे. पूरे समाज को पता था कि बेटी की शादी हो रही है. अब बेटी से कौन शादी करेगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि दुल्हा पक्ष को उन लोगों के द्वारा घरेलू बर्तन सहित कुल 9.50 लाख रुपये से अधिक का सामान दिया गया था. न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित लड़की के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.जल्द से जल्द दूल्ह पक्ष को हिरासत मे लिया जाये।