मैनपुरी में एक लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में मारा गया

 

mainpuri: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी पुलिस और STF आगरा यूनिट को जॉइंट ऑपरेशन में एक बड़ी कामयाबी मिली है। दोनों टीमों की संयुक्त कार्रवाई में जनपद हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन से हत्या के मामले में वॉन्टेड एक लाख रुपये का इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू मारा गया है। जीतू जिले के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पहाड़पुर का निवासी था। यह मुठभेड़ मैनपुरी जिले में थाना एलाऊ के तारापुर कट पुलिया पर हुई। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध .32 बोर पिस्टल, कई कारतूस, और एक मोटरसाइकिल बरामद की।

कई गंभीर मामले दर्ज

बता दें कि मुठभेड़ के बाद जीतू को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, जितेंद्र लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, और हथियारों के अवैध उपयोग जैसे गंभीर अपराधों के 13 मामले दर्ज थे। जितेंद्र उर्फ जीतू का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा और संगीन था।

इसे भी पढ़ेंजम्मू-कश्मीर में 48 पर्यटक स्थलों को किया गया बंद, यहां देख लें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *