पहलगाम हमले के बाद दिल्ली में हाईलेवल बैठकों का दौर जारी, केंद्र सरकार कर रही पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी

India Pakistan tensions: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार लगातार पाकिस्‍तान के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई कर रही है. इस सिलसिले में आज दिल्‍ली में 4 अहम बैठकें होने जा रही हैं. भारत सरकार द्वारा लगातार की जा रही इन बैठकों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश आतंकवाद के खिलाफ कड़ा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक, इन बैठकों में पाकिस्तान पर सैन्य, कूटनीतिक और आर्थिक कार्रवाई का खाका तैयार किया जाएगा.

आज होने वाली 4 अहम बैठकें
कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक

पहलगाम हमले के बाद CCS की यह दूसरी बैठक है, जो प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल होंगे. वहीं, बैठक का मुख्य उद्देश्य पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करना और पाकिस्तान के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई की रणनीति पर चर्चा करना है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में सशस्त्र बलों को कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय तय करने की पूरी छूट देने पर विचार किया जा सकता है.

कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक

कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी के बैठक के बाद होने वाली कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स यानी कि CCPA की बैठक में राजनीतिक प्रभावों और कार्रवाई के प्रभावों पर चर्चा होगी. इस बैठक की भी अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी ही करेंगे, जिसमें भारत की कार्रवाई के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रभावों पर विचार-विमर्श होगा. वहीं, इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल सहित कई अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे.

कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक

वहीं, तीसरी बैठक आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की होगी, जिसमें पाकिस्तान पर आर्थिक दबाव बढ़ाने की रणनीति और व्यापारिक उपायों पर विचार किया जाएगा. भारत पहले ही उरी और पुलवामा हमलों के बाद पाकिस्तान को आर्थिक रूप से कमजोर करने में सफल रहा है. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य मंत्री शामिल होंगे.

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक

वहीं, आज की आखिरी और चौथी सबसे महत्वपूर्ण बैठक केंद्रीय कैबिनेट की होगी, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई का अंतिम ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा. इस बैठक में सभी मंत्रियों की मौजूदगी में सैन्य, कूटनीतिक और आर्थिक रणनीतियों को मंजूरी दी जाएगी.

आपको बता दें कि भारत एक ओर जहां सैनिक तैयारियों में जुटा है तो वहीं दूसरी ओर वो डिप्लोमेसी में भी पूरा जोर लगा रहा है. ऐसे में ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को 9 देशों के विदेश मंत्रियों से फोन पर बात की है, जिससे माना जा रहा है कि भारत ने आतंकवाद के आकाओं को कड़ा जवाब देने का मन बना लिया है.

इसे भी पढें:-Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन क्‍यों खरीदा जाता है सोना, जानिए क्‍या है इसका शुभ मुहूर्त व महत्‍व


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *