Jaipur: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे पूर्व उपराष्ट्रपति की पुण्यतिथि के अवसर पर जयपुर में भैरों सिंह शेखावत स्मारक पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे। जगदीप धनख़ड़ की पत्नी सुदेश धनखड़ भी साथ होंगी।
भैरों सिंह शेखावत की 15वीं पुण्यतिथि के कार्यक्रम में होगें सम्मिलित
उपराष्ट्रपति धनखड़ नें भैरों सिंह शेखावत की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना होंगे। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ के अलावा अन्य विशिष्ट अतिथि भी शामिल रहेंगे।
भैरों सिंह शेखावत 11वें उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के रहे पदेन सभापति
उल्लेखनीय है कि भैरों सिंह शेखावत 19 अगस्त 2002 से 21 जुलाई 2007 तक भारत के 11वें उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के पदेन सभापति रहे। शेखावत ने सार्वजनिक जीवन में अपना करियर 1952 में राजस्थान विधानसभा के सदस्य के रूप में शुरू किया और बाद में तीन कार्यकालों के लिए राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया।
वीपी धनखड़ ने जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से की चर्चा
इससे पहले वीपी धनखड़ ने जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की और राजस्थान के झुंझुनू, सीकर और चूरू जिलों में जलापूर्ति के मुद्दे पर चर्चा की।
सूत्रों के अनुसार, यमुना जल समझौते के क्रियान्वयन के लिए राजस्थान और हरियाणा सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स की पहली संयुक्त बैठक इसी साल के 7 अप्रैल को और दूसरी संयुक्त बैठक 25 अप्रैल को हुई थी। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए जल्द ही एक सलाहकार नियुक्त किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: UP के इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट, रहें सावधान, 48 घंटे बाद राहत मिलने की संभावना