पुलिस मुठभेड़ में दो तस्कर गिरफ्तार, दर्जनों मवेशी बरामद

UP News: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने गौ तस्करी के मामले को लेकर कई शहरो में सर्च अभियान चला रही है. गौ तस्करी के खिलाफ बीते दो दिनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई किया गया है. पुलिस द्वारा रामनगर से लंका थाना क्षेत्र तक गौ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कई वाहनों को पकड़ा और साथ ही मुठभेड़ में दो तस्करों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. इस अभियान के दौरान 24 गोवंशों को कैद से छुडाया गया. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गौ तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार यह अभियान चलाया जाएगा.

कार्रवाइयों में कुल 24 गोवंशों को कराया मुक्त

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के एडीसीपी टी. सरवन ने बताया कि गौ तस्करों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. रामनगर थाना क्षेत्र में सूचना मिलने पर पुलिस ने गोवंशों से भरे एक वाहन को रोका. इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की गोलीबारी में एक तस्कर घायल हो गया. दो अन्य तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया. कुछ ही घंटों बाद लंका थाना क्षेत्र में एक और मुठभेड़ हुई, जिसमें एक तस्कर के पैर में गोली लगी. घायल तस्कर का अभी इलाज चल रहा है. इन कार्रवाइयों में कुल 24 गोवंशों को मुक्त करा लिया गया है. 

जनपदों से आने-जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर

एडीसीपी टी. सरवन ने कहा कि वाराणसी पुलिस गौ तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. वाराणसी सीमा और अन्य जनपदों से आने-जाने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. गौ तस्करी मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस ने स्पष्ट रुप से कहा कि यह सर्च अभियान निरंतर जारी रहेगा और इस मामले में पाए गए दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.इस कार्रवाई से गौ तस्करों में काफी हड़कम्प मच गया है.

गौ तस्करी और उनके नेटवर्क की जांच शुरू

वाराणसी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से कई गौ तस्करों में अफरातफरी मच गया है. गौ तस्करी से मुक्त कराए गए गोवंशों को गौशालाओं में भेज दिया गया है. पुलिस ने तस्करों के वाहनों को जब्त कर व गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है.वाराणसी के स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई से खुश है और पुलिस की सराहना भी की.

इसे भी पढ़ें: डीएम के आदेश का शिक्षा विभाग के 9 अधिकारियों ने किया अवहेलना, रुका वेतन, अब एक्शन से मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *