अब DU सैन्यकर्मियों को पढ़ाएगी न्यूक्लियर मेडिसिन की पढ़ाई, आर्मी अस्पताल में शुरू होगा खास कोर्स

DU: दिल्ली विश्वविद्यालय नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से डीयू सैन्यकर्मियों को न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी की शिक्षा देने की तैयारी में है. इस नए शैक्षणिक के तहत दिल्ली कैंट स्थित आर्मी हॉस्पिटल में बीएससी न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी नामक तीन साल का विशेष कोर्स शुरू किया जाएगा, जिसमें एक साल की इंटर्नशिप भी शामिल किया जाएगा. शुक्रवार को डीयू की कार्यकारी परिषद की 1275वीं बैठक में इस कोर्स को हरी झंडी दे दी गई.

तकनीक से जुड़ी जिम्मेदारियों को संभालने का उद्देश्य

इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य भारतीय सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा के कर्मियों को परमाणु चिकित्सा के क्षेत्र में प्रशिक्षित करना है ताकि वे चिकित्सकों के साथ मिलकर काम कर सकें और इस तकनीक से जुड़ी जिम्मेदारियों को संभाल सकें. जिन्होंने 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/बॉटनी/जूलॉजी और इंग्लिश जैसे विषयों में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों. इस कोर्स में प्रवेश उन्हीं सैन्यकर्मियों को मिलेगा, जिन्होंने कम से कम 6 साल की सेवा पूरी कर ली हो, जिनका सेवा रिकॉर्ड अच्छा हो.

छात्रों को कोर्स के बाद दिया जाएगा सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री

इसके अलावा पत्रकारिता में एमए कोर्स को भी मंजूरी दी गई है, जो हिंदी और अंग्रेजी विभागों में पढ़ाया जाएगा. दक्षिणी परिसर में स्टूडियो के उद्घाटन के साथ इसकी शुरुआत का रास्ता साफ हुआ है. डीयू के कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत अब छात्रों को कोर्स बीच में छोड़ने पर भी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें: ‘केंद्र-राज्य एक साथ काम करें तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं’, 140 करोड़ भारतीय नागरिकों की आकांक्षा, नीति आयोग की बैठक में बोले PM मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *