25 May 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है। ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है। वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 25 मई को ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और रविवार का दिन है। इस दिन अश्विनी नक्षत्र और सौभाग्य योग का संयोग रहेगा। ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है।
25 May 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। योजना से अच्छा फल मिलेगा। परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की सलाह आपके खूब काम आएगी। आप कोई फैसला थोड़ा सोच समझकर लें, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी, जिससे आपका धन को लेकर कोई काम नहीं रूकेगा।
वृषभ राशि
आज का दिन आपके व्यक्तित्व में निखार लेकर आएगा। आप अपने कामों में पूरे आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है। रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है। आपको किसी काम को करने में आ रही समस्या दूर होती। आध्यात्म के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी।
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए जोश से भरा रहने वाला है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, जिससे आपको तनाव बना रहेगा। जीवनसाथी से चल रही नाराज दूर करने की कोशिश कर सकते है। आसपास रह रहे शत्रुओं से सावधान रहें।
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कोई महत्वपूर्ण फैसला बहुत ही सोच विचारकर लेना होगा। किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें। आपके रहन-सहन के स्तर में सुधार आएगा। आप अपने कामों को लेकर मनमौजी ना रहें। आपकी तरक्की के नए-नए मार्गं खुलेंगे। आप अपने व्यापार में योजनाओ में बदलाव लाने के लिए सोच विचारकर सकते हैं।
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है। आपको कुछ महत्वपूर्ण लोगों से बातचीत करते समय अपने कान और आंख खुले रखने होंगे। किसी नए काम की शुरुआत आप किसी एक्सपर्ट की राय लेकर करना आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी नई नौकरी से ऑफर आ सकता है, लेकिन अभी आप पुरानी में ही टिके रहे तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। कोई पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद खड़ा हो सकता है।
कन्या राशि
आज आपको रुपए-पैसे के मामले में सावधान रहना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा, जिससे आपका मन भी परेशान रहेगा। आपको कोई लेनदेन खुलकर करना होगा, नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेने की आवश्यकता है।
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहने वाला है। आपके परिवार में कोई वाद-विवाद फिर से सिर उठा सकता है, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएगा। सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात हो सकती हैं। आप किसी को भी बिना मांगे सलाह देने से बचें। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अपने कामों से एक नई पहचान मिलेगी।
वृश्चिक राशि
आज आपको कोई भी काम पूरी जिम्मेदारी से करना होगा। आप अपने कारोबार में चल रही समस्याओं को लेकर किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। नौकरीपेशा लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है। आपको अपने पारिवारिक रिश्तों को बेहतर बनाए रखना होगा।
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। टेक्निकल क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को किसी बड़े काम को करने का मौका मिलेगा। व्यापार में आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आप बिजनेस को लेकर किसी यात्रा पर जा सकते हैं। आपको अपने कामों को लेकर भागदौड़ अधिक रहेगी ।
मकर राशि
आज आपको धन के लेनदेन मामले में सोच समझकर चलना होगा। आप अपनी डाइट पर कंट्रोल करके रखें। आपको किसी काम में निवेश बहुत ही सोच समझकर करने की आवश्यकता है। निजी मामलों में आपको तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी मिल सकती है ।
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। आप कामों को लेकर बेवजह टेंशन ना लें। वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहना होगा। जीवनसाथी के साथ आपकी किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ एकांत में समय बिताएंगे। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर आपको खुशी होगी।
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आप कार्य क्षेत्र में अपने बॉस से कोई जरूरी बात करने से पहले सोच विचार अवश्य कर लें। आपकी धन की कमी समस्या दूर हो सकती है, क्योंकि आपको रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा। किसी काम को करने में भाइयों से मदद लेनी पड़ सकती है।
इसे भी पढ़े:- यूपी सरकार ने ग्रामीण स्वच्छता को लेकर उठाए कई बड़े कदम, अब तक 90 हजार से ज्यादा गांव हुए साफ-सुंदर
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है। Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता।)