IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दो जुलाई से शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला हारकर टीम इंडिया इस वक्त सीरीज में पीछे है. दूसरा मैच बर्मिंघम में होगा. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इस पर से पर्दा तो मैच के दिन टॉस के वक्त ही उठेगा, लेकिन इससे पहले कुछ अपडेट जरूर सामने आ रहे हैं, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर जो 8 टेस्ट मैच खेले हैं, उसमें 7 में टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. यानी भारतीय टीम को एजबेस्टन में पहली टेस्ट जीत का सालों से इंतजार है.
बुमराह की जगह इस खिलाड़ी की होगी एंट्री!
एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगी, इस पर सबकी निगाहें हैं. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना बेहद कम है. बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है. माना जा रहा है कि वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव में से किसी एक की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है. लेकिन भारतीय कप्तानों की सोच पिछले कई साल से ऐसी रही है कि गेंदबाज को भी बल्लेबाजी आनी चाहिए. कुलदीप यादव तो बल्लेबाजी नहीं करते हैं, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाने और पहचाने जाते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज.
भारत का फुल स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अभिमन्यु ईश्वरन, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, हर्षित राणा और कुलदीप यादव.
इसे भी पढ़ें:-मैं पढ़ना चाहती हूं, फीस माफ करवा दीजिए, जनता दर्शन में सीएम योगी से बोली छात्रा