पेट्रोल पंपों पर अब पुरानी गाड़ियां नही होंगी सीज, दिल्ली सरकार ने वापस लिया फैसला

Delhi: दिल्ली में पुरानी गाड़ी वालों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. CM रेखा गुप्ता की सरकार ने 10-15 साल पुरानी कारों पर बैन लगाने का फैसला वापस ले लिया है. अब पेट्रोल पंपों पर पुरानी कार सीज नहीं होंगी और पुरानी कारों को भी ईंधन दिया जाएगा. अब उम्र के आधार पर कारों पर बैन नहीं लगेगा.

अब पुरानी गाड़ियों को मिलेगा ईधन

रेखा गुप्ता सरकार ने 1 जुलाई से लागू फैसलों को वापस ले लिया है. यानी अब पेट्रोल पंपों पर 10 साल पुरानी डीजल कार और 15 साल पुरानी पेट्रोल कार को भी ईंधन मिलेगा. साथ ही दिल्ली सरकार ने इस बात का भी फैसला लिया है कि पेट्रोल पंपों पर अब पुरानी गाड़ियों को सीज नहीं किया जाएगा. इस फैसले से अब पुरानी कार बेकार नहीं होगी बल्कि वो दौड़ेगी. लेकिन कारों पर पॉल्यूशन के आधार पर कार्रवाई किया जाएगा.

पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए गाड़ियों पर लागू था नया नियम

दिल्ली में 1 जुलाई से पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए गाड़ियों पर नया नियम लागू हुआ था जिसके तहत पेट्रोल पंपों पर 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को ईंधन देने पर रोक लगा दिया था. इसके लिए पेट्रोल पंपों पर ANPR कैमरे और दो सुरक्षा बल निगरानी के लिए लगाए गए थे. हालांकि, 2 दिन बाद ही दिल्ली सरकार ने दो दिन बाद इस फैसला वापस ले लिया है.

इसे भी पढ़ें:-उत्तराखंड में लंबे वक्त तक सीएम बनने का रिकॉर्ड कायम किए पुष्कर धामी, मुख्यमंत्री ने गिनाईं ये उपलब्धियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *