Lucknow: लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में तीन दिवसीय आम महोत्सव का शुभारंभ आज से हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महोत्सव का उद्दघाटन किया. इस खास मौके पर देश-विदेश से आए आम प्रेमियों को 800 से अधिक प्रजातियों के आम देखने और स्वाद चखने का अवसर मिल रहा है. इस मौके पर सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर आम के कंटेनर लंदन और दुबई के लिए रवाना किए.
आम वैश्विक बाजार में यूपी की शान बढ़ा रहे हैं
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमारे बागवानों ने जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियों के बावजूद तकनीक का उपयोग कर शानदार प्रदर्शन किया है. ढाई से तीन किलो के आमों की किस्में देखकर आश्चर्य होता है, जो न केवल स्वाद में बेजोड़ हैं, बल्कि वैश्विक बाजार में भी उत्तर प्रदेश की शान बढ़ा रहे हैं.”
उत्तर प्रदेश में 25 से 30 फीसदी जीडीपी कृषि
सीएम ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि अब प्रदेश का आम विदेश में भेजा जा रहा है. जो आगे चलकर इसकी संख्या बढोत्तरी हो जाएगी. उत्तर प्रदेश में 25 से 30 फीसदी जीडीपी कृषि इसे बढ़ा रहे हैं. विकसित भारत की संकल्पना आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में जल परियोजनाएं आईं. जल की समस्या का समाधान हुआ है. वहां पैदावार बढ़ी है. बहुफसली खेती हो रही है. आलू के बाद मक्का की खेती हो रही है. एक एकड़ मक्का में एक लाख का मुनाफा हो रहा है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित कर रहे हैं. सभी मिलकर खेती और अन्नदाता को आगे बढ़ा रहे हैं. मेडिसिन प्लांट भी लग रहे हैं. इससे आर्थिक समृद्धि आएगी. उन्हांने कहा कि हमें ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहना होगा.
आम प्रसंस्करण की यूनिट बढ़ाने की जरूरत
इस मौके पर उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि हमें आम प्रसंस्करण की यूनिट बढ़ाने की जरूरत है जिससे कि पूरे साल प्रदेश के लोगों को आम मिल सके. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 61 लाख मीट्रिक टन आम का उत्पादन हो रहा है. प्रदेश के सभी जिलों की जलवायु के अनुसार वहां आम की पौध उपलब्ध कराई जा रही है जिससे हर जिले में उत्पादक बनें. इसके लिए 28 करोड़ पौधे नर्सरी से बंटवाए गए हैं.
आत्मनिर्भर भारत की राह पर आम उत्पादन
सीएम योगी ने कहा कि यह आम महोत्सव न केवल किसानों की आमदनी बढ़ाने का माध्यम है, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक ठोस प्रयास भी है. उन्होंने बताया कि आम उत्पादन को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के लिए लखनऊ, अमरोहा, सहारनपुर और वाराणसी में चार आधुनिक पैक हाउस स्थापित किए गए हैं. इन पैक हाउसों के माध्यम से किसानों को आम की गुणवत्ता, वैरायटी और निर्यात के मानकों की जानकारी दी जाती है.
इसे भी पढ़ें:-Sawan 2025: 11 जुलाई शुरू हो रहा सावन का महीना, भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन