छांगुर बाबा को लेकर CM योगी का बड़ा बयान, कहा-‘धर्मांतरण कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा’

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साहिब श्री गुरु तेग बहादुर महाराज के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित श्री तेग बहादुर संदेश यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बलरामपुर में धर्मांतरण की साजिश की गई, लेकिन धर्मांतरण कराने वालों पर बड़ी कार्रवाई भी की गई है. उन्होंने कहा कि आरोपी छांगुर बाबा ने धर्मांतरण कराने के लिए अलग-अलग रेट तय किए थे. ये लोग देश का स्वरूप बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. ‘धर्मांतरण कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा’.

धर्मांतरण के लिए तय किए रेट

सीएम योगी ने कहा, “आपने देखा होगा किस प्रकार की साजिशें हो रही हैं. अभी बलरामपुर में हम लोगों ने बड़ी कार्रवाई को आगे बढ़ाया. आपने देखा होगा, उसने रेट तय किए, धर्मांतरण के कार्यक्रम को कैसे आगे बढ़ाना है. हिंदुओं में, ब्राह्मणों में, क्षत्रियों में, सिखों में, ओबीसी जातियों में, अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों में, लोगों को कैसे धर्मांतरण करना है, सबके रेट उसने तय किए हुए थे. विदेशों से धनराशि आ रही थीं.”

देश का स्वरूप बिगाड़ने की कोशिश

सीएम योगी ने आगे कहा, “आप सोचिए, 100 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन अब तक उसके 40 खातों में प्राप्त हुआ है और वह लगातार उस अभियान को बढ़ाने का कार्य कर रहा था. इस रूप में देश का स्वरूप बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. परिस्थितियां बदली हैं, उद्देश्य उनका वही है जो उस समय था, हां, काम का तरीका उन्होंने बदला है.”

 सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने क्रूर मुगल शासक औरंगजेब के खिलाफ हथियार उठाया था. सनातन धर्म की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने अपनी शहादत दी. औरंगजेब जैसा क्रूर और बर्बर शासक उस समय सनातन धर्म पर अत्याचार कर रहा था. उसका उद्देश्य किस प्रकार सनातन धर्म को खत्म कर इस्लामीकरण करना था. उसे सबसे पहले चुनौती गुरु तेग बहादुर जी महाराज ने दी. उन्होंने मुगल शासक क चुनौती को स्वीकार किया. सनातन पर क्या-क्या अत्याचार नहीं हुए. सारी सीमाओं को तोड़ दिया गया. औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर जी महाराज को इस्लाम स्वीकार करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन वह अपने धर्म से कतई विचलित नहीं थे.

इसे भी पढ़ें:-बिहार में हर परिवार को मिलेगा 100 यूनिट मुफ्त बिजली…, नीतीश सरकार कर रही तैयारी, जानें कब से लागू होगी ये योजना?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *