Shani Dev Margi 2025 : वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि देव को कर्म, आयु, बाधा, न्याय, श्रम, रोग, पीड़ा, कर्मचारी, खनिज, तेल और सेवा कार्यों का कारक माना गया है. बता दें कि शनि की चाल जीवन में सबसे ज्यादा गहरा असर डालती है. इस दौरान कभी शनि देव वक्री होकर जीवन में परेशानियां खड़ी करेंगे, तो कभी मार्गी होकर जीवन में शुभ बदलाव लाएंगें. धार्मिकों के अनुसार इस वर्ष के अंत (29 नवंबर 2025) में शनि देव मार्गी हो रहे हैं. इसके साथ ही यह स्थिति कई राशियों के लिए धन लाभ, करियर ग्रोथ और राजयोग का निर्माण करेगी. विशेष रूप से इन तीन राशियों के जातकों के लिए यह समय अत्यंत शुभ रहने वाला है.
वृष राशि
इन राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा है. ऐसे में आपकी राशि में शनि देव ग्यारहवें स्थान यानी लाभ भाव में मार्गी होंगे, जो आय, लाभ और इच्छाओं की पूर्ति का स्थान माना जाता है. बता दें कि इस अवधि में आपकी आमदनी बढ़ने की संभावना है. कई प्रकार के नए स्रोतों से धन लाभ हो सकता है. इसके साथ ही व्यापार में लाभकारी साझेदारियां बन सकती हैं. रचनात्मक क्षेत्रों में काम करने वालों को विशेष सफलता मिल सकती है.
तुला राशि
वैदिक के अनुसार तुला राशि के लिए शनि देव छठे भाव में मार्गी हो रहे हैं, जो रोग, ऋण और शत्रुओं से संबंधित होता है. बता दें कि इस समय आपको काफी सावधान रहना है. आपके विरोधी आपके कानूनी मामलों और गुप्त शत्रुओं पर विजय दिला सकता है. इसके साथ ही नौकरी करने वाले लोगों के लिए विदेशी कंपनियों से जुड़े कार्यों का अवसर मिल सकता है. अगर संतान प्राप्ति को लेकर कोई समस्या है तो उससे जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलने की संभावना भी रहेगी.
धनु राशि
इन राशि के जातकों के लिए शनि देव चतुर्थ भाव में मार्गी होंगे, जो घर, माता, स्थायी संपत्ति और मानसिक शांति से जुड़ा है. इस समय अगर कोई पैसा काफी समय से फंसा हुआ है तो अब उससे लाभ प्राप्त हो सकता है. इसके साथ ही नई परियोजनाओं में सफलता मिलने के योग हैं. शनि आपकी राशि से द्वितीय और तृतीय भाव के स्वामी भी हैं, जिससे बोलचाल में प्रभाव बढ़ेगा और आत्मबल मजबूत होगा. साहस में वृद्धि होगी. आकस्मिक धन लाभ के भी योग बन सकते हैं. ऐसे में शनि के योग से आपके जीवन की आर्थिक परिस्थिति की समस्याएं दूर होगी.
इसे भी पढ़ें :- Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ समेत सभी राशिवालों के लिए कैसा रहने वाला है मंगलवार का दिन, पढ़ें दौनिक राशिफल