यूपी की महिलाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा, सीएम योगी आदित्यनाथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर करेंगे विचार-विमर्श

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना तैयार की है, जिस पर आज अंतिम निर्णय लिया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने आज शाम 4 बजे लखनऊ के लोकभवन में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में 24 से अधिक प्रस्तावों पर स्वीकृति प्राप्त करने की संभावना है. योगी आदित्यनाथ इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा.

स्टांप शुल्क में एक प्रतिशत की छूट

इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है. जिसमें महिलाओं को एक करोड़ रुपये तक की संपत्ति की रजिस्ट्री पर लगने वाले स्टांप शुल्क में एक प्रतिशत की छूट देने का प्रस्ताव शामिल है. अभी महिलाओं को 10 लाख रुपये तक की संपत्ति की रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क में दस हजार की छूट दी जाती है. इससे संबंधित प्रस्ताव भी बैठक में रखा जाएगा. 

कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

यूपी की कैबिनेट की बैठक में आज सीएजी रिपोर्ट के तीन खंड सदन में रखे जाने संबंधी प्रस्ताव भी पास होगा. शहरों में पेयजल आपूर्ति, सीवरेज ड्रेनेज ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और नगरीय बस सेवा के लिए ग्राम समाज की जमीन मुफ्त में देने संबंधी प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी जाएगी.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (प्रक्रिया) का विनियमन संशोधन अध्यादेश 2025 का प्रतिस्थानी विधेयक विधानमंडल में रखा जाएगा, इसमें प्रावधान है कि परीक्षा प्रश्न पत्र तीन सेट के बजाए चार सेट में बनाया जाए. जिससे परीक्षा प्रणाली में सुधार होगा. 

प्रदेश सरकार अब केवल टैबलेट का वितरण करेगी, स्मार्टफोन नहीं बांटे जाएंगे, इसको लेकर भी प्रस्ताव है. औद्योगिक विकास विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी. इसके अलावा वित्त, परिवहन, आवास, न्याय विभाग के प्रस्ताव भी रखे जाएंगे. 

इसे भी पढ़ें:-संसद सत्र के बीच जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति के पद से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *