UP: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कावड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर फर्जी पाकिस्तानी वीडियो वायरल कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रचने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में थाना ककरौली पुलिस ने शुक्रवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिससे अब तक कुल गिरफ्तारियों की संख्या 10 हो चुकी है.
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में नवाब राणा (निवासी तितावी, मुजफ्फरनगर), अयूब (निवासी मेरठ), और सलीम (निवासी बड़ौत) शामिल हैं. इन तीनों के कब्जे से 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं जिनके माध्यम से भड़काऊ वीडियो साझा की गई थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि इस मामले में अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है पहले भी कुछ गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. इस संबंध में थाना ककरौली में UAPA, आईटी एक्ट और बीएनएस की कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने क्या जानकारी दी?
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने ‘भाई-चारा ग्रुप’, ‘वार्ड मेंबर न्यूज ग्रुप’, ‘लाइफ ब्यूटीफुल ग्रुप’ और ‘मलिक ग्रुप’ जैसे व्हाट्सएप समूहों पर एक खतरनाक वीडियो और ऑडियो साझा किया. जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मामले की जांच में जुट गई हैं.
वीडियो में खून से लथपथ महिलाओं और बच्चों की लाशें दिखाई गई थीं, जबकि ऑडियो में दावा किया गया कि यह हमला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बजरंग दल द्वारा मुस्लिम परिवारों पर किया गया था. इस फर्जी वीडियो को लेकर अधिक से अधिक वायरल करने की अपील की गई थी, जिससे जिले में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकता था.
इसे भी पढ़ें:-भगवंत मान सरकार का बड़ा ऐलान, पंजाब बनेगा देश का सेमीकंडक्टर हब