मनसा देवी मंदिर हादसे के पीड़ितों से मिले सीएम धामी, की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग में आज रविवार (27 जुलाई) को सुबह मची भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई और 25 से 35 लोग घायल हुए. भगदड़ की मुख्य वजह बिजली के तार में करंट की अफवाह बताई जा रही है. घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है और इस घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से किया गया. वहीं प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के जिला अस्पताल का दौरा किया और मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. सीएम धामी ने कहा, “सभी घायलों को ठीक प्रकार से इलाज मिले ये हमारी प्राथमिकता है. सभी अधिकारी राहत बचाव के काम में लगे हुए हैं. हमारा प्रयास है कि घायल जल्दी से जल्दी स्वस्थ हों, उनको अच्छा उपचार मिले. उनको उनके घरों तक छोड़ा जाए.”

सहायता राशि की घोषणा

सीएम धामी ने कहा-“एक टोल-फ्री नंबर जारी कर दिया गया है. सभी के परिवार से संपर्क किया जा रहा है. आर्थिक सहायता की घोषणा कर दी गई है. जो हताहत हुए हैं उनके परिवार को 2 लाख की और घायलों को 50,000 की सहायता राशि दी जाएगी.”

सीएम धामी ने दिए घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश

इसके साथ ही सीएम धामी ने जिलाधिकारी हरिद्वार को निर्देशित किया है कि वे सभी पीड़ितों और उनके परिजनों को तत्काल राहत और सहायता प्रदान करें. इसके साथ ही उन्होंने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं.

क्या बोले घायल श्रद्धालु और स्थानीय

इस हादसे में घायल व्यक्ति ने कहा कि “वहां बहुत भीड़ थी, किसी ने चिल्लाकर कहा कि दर्शन नहीं हो पाएंगे और लोग भागने लगे.” वहीं दूसरे घायल व्यक्ति ने मनसा देवी मंदिर में भगदड़ पर ने कहा कि मैं भगदड़ के दौरान गिर गया और घायल हो गया.” एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि इस रास्ते पर जब बिजली का कनेक्शन ही नहीं है, तो बिजली कैसे आ सकती है?” वहीं एक श्रद्धालु ने कहा कि मनसा देवी जाने वाले रास्ते पर भीड़ थी और साथ ही रविवार और सार्वजनिक अवकाश भी था, इसलिए भीड़ बढ़ गई.”

हेल्पलाइन नंबरों की सूची
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार

01334-223999

9068197350

9528250926

राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून

0135-2710334, 2710335

8218867005

9058441404

हरिद्वार मनसा देवी भगदड़ में घायल-
  1. इंद्र पुत्र महादेव, निवासी- रिसालू रोड़, पानीपत, हरियाणा
  2. दुर्गा देवी पत्नी निर्मल (उम्र 60 वर्ष), निवासी- दिल्ली
  3. शीतल पुत्र तेजपाल (उम्र 17 वर्ष), निवासी- रामपुर, उत्तर प्रदेश
  4. भूपेंद्र पुत्र मुन्ना लाल (उम्र 16 वर्ष), निवासी- बदायूं, उत्तर प्रदेश
  5. अर्जुन पुत्र सूरज (उम्र 25 वर्ष), निवासी- सिविल लाइन मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
  6. कुमारी कृति पुत्री उमेश शाह (उम्र 6 वर्ष), निवासी- मोतिहारी, बिहार
  7. राज कुमार पुत्र निदेश शाह (उम्र 14 वर्ष), निवासी- मोतिहारी, बिहार
  8. अजय पुत्र संजय (उम्र 19 वर्ष), निवासी- बडियारपुर, बिहार
  9. रोहित शर्मा, पुत्र कमलेश शर्मा (उम्र 21 वर्ष), निवासी- मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
  10. विकास पुत्र प्रेमपाल (उम्र 22 वर्ष), निवासी- बरेली कैंट, उत्तर प्रदेश
  11. काजल पुत्री अर्जुन (उम्र 24 वर्ष), निवासी- सिविल लाइन मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
  12. अराधना कुमारी पुत्री विनोद शाह (उम्र डेढ़ साल), निवासी- भागलपुर, बिहार
  13. विनोद शाह पुत्र रोहित शाह (उम्र 35 वर्ष), निवासी- भागलपुर, बिहार
  14. निर्मला पत्नी पंकज कुमार (उम्र 30 वर्ष), निवासी- शीशगढ़, बरेली, उत्तर प्रदेश
  15. विशाल पुत्र छेदा लाल (उम्र 21 वर्ष) निवासी- रामपुर, उत्तर प्रदेश
  16. अनुज पुत्र अर्जुन (उम्र 20 वर्ष), निवासी- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
  17. एकांक्षी पुत्री संजीव कुमार (उम्र 4 वर्ष), निवासी- धामपुर, उत्तर प्रदेश
  18. संदीप पुत्र रमेश कुमार (उम्र 25 वर्ष), निवासी- मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
  19. दीक्षा, निवासी- रामपुर, उत्तर प्रदेश
  20. अजय कुमार पुत्र सहदेव कुमार (उम्र 18 वर्ष), निवासी- मुंगेर, बिहार
  21. मनोज सना पुत्र भूरिया (उम्र 30 वर्ष), निवासी- बरेली, उत्तर प्रदेश
  22. रोशन लाल पुत्र एवं पता अज्ञात

इसे भी पढ़ें:-PM मोदी पहुंचे तमिलनाडु, राजेंद्र चोल की जयंती समारोह में लिया हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *