PM मोदी पहुंचे तमिलनाडु, राजेंद्र चोल की जयंती समारोह में लिया हिस्सा

Tamilnadu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के प्रसिद्ध गंगैकोंडा चोलपुरम मंदिर में जाकर महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती समारोह में भाग लिया. यह आयोजन आदि तिरुवाथिरै उत्सव के साथ मनाया गया. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और सम्राट राजेंद्र चोल के योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

पीएम मोदी का भव्य रोड शो

तमिलनाडु पहुंचने के लिए PM मोदी हेलिकॉप्टर से तिरुचि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से आए और ऐतिहासिक चोलगंगम के सूखे तल पर विशेष रूप से तैयार किए गए हेलीपैड पर उतरे. हेलीपैड से गंगईकोंडा चोलपुरम स्थित बृहदीश्वर मंदिर पहुंचने तक भव्य रोड शो किया. इस दौरान PM मोदी के स्वागत में लोगों की भारी भीड़, झंडे लहराते हुए स्वागत किया. मंदिर नगरी को फूलों, पारंपरिक पताकाओं और चोल-युग से खूबसूरती से सजाया गया था.

पीएम मोदी ने राजेंद्र चोल के बारे में दी जानकारी

पीएम मोदी ने कहा कि राजेंद्र चोल सिर्फ तमिलनाडु ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के सामरिक और सांस्कृतिक इतिहास के महान शासक रहे हैं. राजेंद्र चोल प्रथम ने चोल साम्राज्य को मजबूत बनाया और दक्षिण भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया. 

राजेंद्र चोल प्रथम को भारत के सबसे शक्तिशाली और विजयी शासकों में गिना जाता है, जिन्होंने चोल साम्राज्य को दक्षिण भारत से लेकर दक्षिण-पूर्व एशिया तक फैलाया था. गंगैकोंडा चोलपुरम मंदिर चोल वंश की शक्ति, संस्कृति और कला का प्रतीक है. प्रधानमंत्री की यह यात्रा तमिल संस्कृति और विरासत के प्रति उनके सम्मान को दर्शाती है.

पारंपरिक तमिल पोशाक में प्रधानमंत्री मोदी

सफेद धोती ( वेष्टि ) और आधी आस्तीन की कमीज तथा अंगवस्त्रम (ऊपरी वस्त्र) की पारंपरिक तमिल पोशाक पहने हुए , पीएम मोदी ने प्रार्थना की और गंगईकोंडा चोलीश्वरम, शिव मंदिर, जिसे बृहदीश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है, की परिक्रमा की और इसकी उत्कृष्ट वास्तुकला और मूर्तिकला की सराहना की.

इसे भी पढ़ें:-गोरखनाथ मंदिर परिसर में होगी कुश्ती प्रतियोगिता, विजेताओं को CM योगी करेंगे सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *