Actors: फिल्मों में आप अक्सर किसी न किसी एक्टर को एक्शन करते देखते हैं. ये एक्शन सीन किसी भी तरह के हो सकते हैं. कभी बाइक से हाई जंप मारना, कभी ऊंचाई से कूदना, तो कभी कुछ. फिल्म के जिन सीन्स को करने में हीरो के हाथ-पैर फूलते हैं, उन्हें उनके ही जैसे दिखने वाले दूसरे लोग आसानी से कर डालते हैं. इन दूसरे लोगों को इंडस्ट्री में बॉडी डबल के नाम से जाना जाता है.
बॉलीवुड और हॉलीवुड की एक्शन फिल्मों में जबरदस्त स्टंट्स देखने को मिलते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी सितारें हैं जो खुद अपने स्टंट्स करना पसंद करते हैं. इन एक्टर्स के जुनून की वजह से उन्होंने कई बार गंभीर चोंटें भी खाई हैं. लेकिन फिर भी वो अपने एक्शन को असली और दमदार बनाए रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
जॉन अब्राहम
बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम कई फिल्मों में खुद ही स्टंट करते हुए नजर आए हैं. जॉन ने फिल्म ‘फोर्स’, ‘फोर्स- 2’, ‘रॉकी हैंडसम’ जैसी फिल्मों में बिना बॉडी डबल की मदद के स्टंट सीन शूट किए हैं. हालांकि, हैरतगंज स्टंट करके अभिनेता कई बार चोटिल भी हुए हैं, इसके बाद भी उन्होंने अपनी फिल्मों में खुद स्टंट किए हैं.
अक्षय कुमार
डिसिप्लिन और डेयरिंग का दूसरा नाम अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाड़ी यूं ही नहीं कहा जाता है. उन्होंने अपनी कई फिल्मों में खतरनाक से खतरनाक स्टंट्स खुद से किए हैं. खिलाड़ी, मोहरा , हॉलीडे, बेल बॉटम जैसी फिल्मों में उन्होंने बिना किसी बॉडी डबल के कई मुश्किल स्टंट किए हैं.
सिंह इज ब्लिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान एक स्टंट सीन में उनकी आंख में चोट लग गई थी, जिसके चलते शूट के बीच आंख में जलन होने लग गई थी, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी शूटिंग को जारी रखा .
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ को अपनी फिटनेस और बॉडी फ्लेक्सिबिलिटी के लिए जाना जाता है. बागी, हीरोपंती और वॉर जैसी फिल्मों में उन्होंने जबरदस्त एक्शन सीन्स खुद से किए हैं. वो भी किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं करते हैं. वो किसी भी एक्शन सीन को खुशी खुशी करने के लिए हमेशा से तैयार रहते हैं.
फिल्म बागी 2 के सेट पर उन्हें एक हाई जंप सीन करना था, जिसको करते समय उनके पैर में चोट लग गई थी, लेकिन फिर भी शूटिंग को उन्होंने रुकने नहीं दिया और स्टंट्स करना जारी रखा.
विद्युत जामवाल
विद्दुत जामवाल एक दमदार एक्टर होने के साथ साथ मार्शल आर्टिस्ट भी हैं. कमांडो और सनक जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने स्टंट्स खुद किए हैं. एक बार फिल्म कमांडो 2 के दौरान ऊंचाई से गिरने वाले सीन में उनकी पीठ में चोट लग गई थी. फिर भी उन्होंने बिना किसी मदद के शूट को पूरा किया. साथ ही फिल्म भी दर्शकों को बहुत पसंद आई .
जैकी चैन
जैकी चैन को पूरी दुनिया उनकी स्टंट तकनीक और कॉमेडी एक्शन फिल्मों के लिए जानती है. रश ऑवर, पुलिस स्टोरी और ड्रंकन मास्टर जैसी फिल्मों में उन्होंने खुद ही सभी स्टंट किए हैं.
फिल्म पुलिस स्टोरी की शूटिंग के दौरान वो कांच से टकरा गए थे जिससे उनके सिर और कमर में गंभीर चोट आई थीं. लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सभी स्टंट्स किए. आज भी उनके शरीर पर उन चोटों के निशान मौजूद हैं.
टॉम क्रूज
टॉम क्रूज हॉलीवुड के सबसे कॉन्फिडेंट और डेयरिंग एक्टरों में से एक हैं, वो अपने स्टंट्स करने से बिल्कुल भी नहीं डरते हैं. मिशन इम्पॉलिबल जैसी सीरीज में उन्होंने खुद ही ऊंची बिल्डिंग्स से कूदने, हेलिकॉप्टर उड़ाने और हवाई जहाज से लटकने जैसे सीन्स किए हैं.
एक बार मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट के दौरान एक स्टंट में उनके पैर की हड्डी टूट गई थी, लेकिन तब भी उन्होंने सीन को पूरा शूट किया .
इसे भी पढ़ें:-HP: राज्यपाल ने ध्वजारोहण कर मिंजर मेले का किया उद्घाटन, जानिए कब और कैसे हुई मेले की शुरुआत?