Nag Panchami 2025: नाग पंचमी पर करें ये उपाय, बनेंगे सभी बिगड़े काम

Naag Panchami 2025: नाग पंचमी हिंदू धर्म का एक पवित्र पर्व है. इस दिन भगवान शिव और नाग देवता की विशेष रूप से पूजा की जाती है. साथ ही यह वर्प प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति सम्मान का भी प्रतीक मानी जाती है. ऐसे में इस साल नाग पंचमी का पर्व 29 जुलाई 2025, मंगलवार को मनाई जाएगी. इस दिन पूजा का सबसे उत्‍तम मुहूर्त मंगलवार की सुबह 05:41 बजे से 08:23 बजे तक रहेगा.

ऐसे में यदि आप भी भगवान शिव और नागदेव को प्रसन्‍न करना चाहते है, तो नाग पंचमी के दिन ये उपाय जरूर करें. ऐसा करने से आपके बिगड़े काम भी बन सकते हैं और जीवन में सकारात्मकता ला सकते हैं.

नाग पंचमी के दिन करें ये उपाय

शिवलिंग पर दूध और बेलपत्र चढ़ाएं

नाग पंचमी का दिन भगवान शिव और नागदेवता को समर्पित होता है. ऐसे में इस दिन शिवलिंग पर दूध, दही और बेलपत्र अर्पित करें. “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से कालसर्प दोष का प्रभाव कम होता है. साथ ही रुके हुए कार्य पूरे होने लगते हैं.

नाग देवता को दूध अर्पित करें

नाग पंचमी पर नाग देवता को दूध चढ़ाना शुभ माना जाता है. ऐसे में इस दिन घर के पास किसी बरगद या पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी से नाग की आकृति बनाएं. इसे फूलों से सजाएं और कच्चा दूध अर्पित करें. इसके बाद ‘ॐ नागदेवताय नमः’ मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से आपके जीवन से बाधाएं दूर होती है और नौकरी व व्यापार में सफलता मिलती है.

चांदी का नाग-नागिन जोड़ा दान करें

वहीं, य‍दि आपके जीवन में बार-बार रुकावटें आ रही हैं या कालसर्प दोष के कारण परेशानियां हैं, तो नाग पंचमी के दिन चांदी का नाग-नागिन जोड़ा बनवाएं और इसे किसी शिव मंदिर में दान कर दें या बहते जल में प्रवाहित करें. ऐसा करने से भी कालसर्प दोष दूर होता है और रुके हुए कार्य पूरे होने लगते हैं. खासतौर से आर्थिक समस्‍या से जुझ रहें लोगों के लिए यह उपाय रामबाण साबित हो सकता है.

सर्प सूक्त का पाठ करें

इसके अलावा, नाग पंचमी के दिन सर्प सूक्त का पाठ करना अत्यंत फलदायी माना जाता है. इसके लिए सुबह स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनें और पूजा स्थल पर बैठें. इसके बाद भगवान शिव और नाग देवता का ध्यान करते हुए सर्प सूक्त का पाठ करें. इतना करने के बाद गरीबों को अन्न और वस्त्र दान करें. मान्‍यता है कि ऐसा करने से आपके जीवन से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से राहत दिलाता है.

इसे भी पढें:- सुबह के समय खाली पेट एक्सरसाइज करना फायदेमंद है या नुकसानदायक, जानें एक्सपर्ट की राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *