Sensex Opening Bell: अमेरिका के टैरिफ का भारतीय शेयर बाजार पर सीधा प्रभाव, जानें सेसेंक्‍स-निफ्टी का हाल

Sensex Opening Bell: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयात होने वाले सभी उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा का प्रभाव भारतीय शेयर बाजार पर दिखाई देने लगा है. टैरिफ के ऐलान के बाद पहले कारोबारी दिन ही बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई, इस दौरान सेंसेक्स 540 अंकों से ज्यादा टूट गया और निफ्टी भी 160 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया.

ऐसे में निवेशकों में टैरिफ को लेकर चिंता का माहौल है, जिससे बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स गुरुवार की सुबह 542.05 अंक की गिरावट के साथ 80,939.81  के लेवल पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 160.65 अंक लुढ़ककर 24694.40 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. जानकारों के मुताबिक, 31 जुलाई को मार्केट खुलते ही निवेशकों के 4.42 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे डूब गए. 

आज के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक्स

सत्र की शुरुआती में निफ्टी के प्रमुख लूज़र स्टॉक्स में टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और टाइटन कंपनी शामिल हैं. इसके अलावा, कुछ शेयरों में हल्की बढ़त भी देखने को मिली है. वहीं, निफ्टी के सबसे ज्यादा लाभ वाले स्टॉक्स में जियो फाइनेंशियल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और टाटा स्टील उभरे.  बात करें सेंसेक्स की इसमें शामिल 30 में से केवल 5 शेयर ही हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा बढ़त इटरनल, पावरग्रिड और टाटा स्टील में देखी जा रही है. दूसरी ओर, सबसे बड़ी गिरावट भारती एयरटेल में दर्ज की गई है.

इसे भी पढें:- मन को सम्पूर्ण सात्विकता से प्रभु के समीप रखना ही है सच्‍चा उपवास : दिव्‍य मोरारी बापू

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *