BHU: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के प्रमुख प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का कुलपति नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि के लिए होगी, जो उनकी पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रारंभ होकर 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक या पहले हो, तक लागू रहेगी.
BHU के रजिस्ट्रा को भेजे पत्र में क्या कहा गया ?
भारत सरकार की डिप्टी सेक्रेटरी श्रेया भारद्वाज की ओर से BHU के रजिस्ट्रा को भेजे पत्र में कहा गया है – मुझे यह सूचित करने का निदेश हुआ है कि भारत की राष्ट्रपति, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष के रूप में, प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त करती हैं.
कौन हैं अजीत कुमार चतुर्वेदी?
प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने अपनी शिक्षा आईआईटी कानपुर से की थी, जहां उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 1986 से 1995 तक बी.टेक., एम.टेक., और पीएच.डी. की. इसके बाद, 1996 में वे आईआईटी बीएचयू में प्रोफेसर के रूप में शामिल हो गए. वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी रुड़की के निदेशक भी रह चुके हैं.
अजीत कुमार को 2007 में आईआईटी कानपुर का विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार मिला. वर्ष 2008 में एनटीयू, सिंगापुर की टैन चिन तुआन फ़ेलोशिप मिली. साथ ही वह बी.टेक प्रोजेक्ट (बीटीपी) समूह के तीन बार (2002, 2006 और 2012) पर्यवेक्षक रहे. जिसने सर्वश्रेष्ठ बीटीपी पुरस्कार जीते.
इसे भी पढ़ें:-एमपी में बाढ़ की स्थिति गंभीर, सीएम मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से की ये अपील