भारत-इंग्लैंड ने दोहराया 70 साल पुराना रिकॉर्ड, शुभमन गिल की टीम ने रचा इतिहास

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने रन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. टेस्ट सीरीज में शतक पर शतक लगाते रहे. पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने जैसी ही अपने टेस्ट करियर का 39वां शतक जड़ा. दोनों टीमों ने मिलकर इस सीरीज में अब तक 21 शतकों का आंकड़ा पार कर दिया.

टीम इंडिया की तरफ से सीरीज में 12 शतक आए, जबकि 9 शतक इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जड़े. द ओवल में खेले जा रहे 5वें टेस्ट में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रुट और हैरी ब्रूक ने सेंचुरी जड़ी. पाँचों टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक पहले मैच में आए थे, जहां भारत की दोनों पारियों में 5 और इंग्लैंड की पारी में 2 शतक आए थे.

70 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

1955 में ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में 21 शतक लगे थे, तब से एक सीरीज में इतने शतक कभी नहीं लगे थे. लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 में ऐसा हुआ. ब्रूक ने सीरीज की 20वीं और जो रुट ने 21वीं सेंचुरी जड़ी. हालांकि 1955 में बना 70 साल पुराना रिकॉर्ड टूट नहीं पाया.

एक टेस्ट सीरीज में इन देशों की बराबरी

इतिहास में पहली बार हुआ है जब एक टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने 12 शतक लगाए हैं, जबकि वर्ल्ड क्रिकेट में भी ऐसा सिर्फ चौथी ही बार हुआ. कप्तान शुभमन गिल ने 4 शतक लगाए हैं, उन्होंने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी भी खेली थी. एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की बराबरी कर ली.

पांचवें टेस्ट के चौथे दिन क्या हुआ?

रूट ने अपने 39वें टेस्ट शतक और हैरी ब्रूक ने अपने 10वें टेस्ट शतक के साथ लंदन में रविवार (3 अगस्त) को भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 339/6 तक पहुंचाया. चौथे विकेट के लिए रूट (105) और ब्रूक (111) ने 195 रनों की साझेदारी कर 374 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड को मजबूती दी. खराब रोशनी के कारण मैच को रोक दिया गया. इस समय इंग्लैंड का स्कोर 337/6 था. अब पांचवें दिन के खेल में इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और चाहिए, जबकि भारत को जीत दर्ज करने के लिए 4 विकेट लेने होंगे.

इसे भी पढ़ें:-रक्षाबंधन पर बहनों को सीएम योगी का तोहफा,  बसों में फ्री में कर सकेंगी यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *