शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर विधानसभा के लिए रवाना, पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Jharkhand: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार आज मंगलवार (5 अगस्त) को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. 81 वर्षीय ‘दिशोम गुरु’ का 4 अगस्त को सुबह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया था. वे लंबे समय से किडनी की बीमारी और हाल ही में आए स्ट्रोक से पीड़ित थे.

उनके पार्थिव शरीर को सोमवार (4 अगस्त) शाम दिल्ली से रांची लाया गया, जहां देर रात तक आमजन और नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. आज सुबह 9 बजे उनका पार्थिव शरीर रांची स्थित विधानसभा परिसर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. वहीं दोपहर 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पिता के लिए बेटे हेमंत सोरेन की भावुक पोस्ट

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज पिता शिबू सोरेन के जाने पर फिर एक भावुक और लंबी पोस्ट शेयर की है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा हूं. मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया,झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया. मैं उन्हें सिर्फ ‘बाबा’ नहीं कहता था वे मेरे पथप्रदर्शक थे,मेरे विचारों की जड़ें थे और उस जंगल जैसी छाया थे,जिसने हजारों-लाखों झारखंडियों को धूप और अन्याय से बचाया.

हेमंत सोरेन ने बताया कि वे कहते थे: “अगर अन्याय के खिलाफ खड़ा होना अपराध है,तो मैं बार-बार दोषी बनूंगा.” बाबा का संघर्ष कोई किताब नहीं समझा सकती. वो उनके पसीने में, उनकी आवाज में और उनकी चप्पल से ढकी फटी एड़ी में था. जब झारखंड राज्य बना, तो उनका सपना साकार हुआ पर उन्होंने कभी सत्ता को उपलब्धि नहीं माना. उन्होंने कहा: “ये राज्य मेरे लिए कुर्सी नहीं, यह मेरे लोगों की पहचान है.”

कहां होगा शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार?

शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में दोपहर 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. जिसके लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. उपायुक्त और SP सहित प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है. अंतिम संस्कार स्थल पर ट्रैफिक और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है, क्योंकि कई राज्यों से राजनीतिक हस्तियों के पहुंचने की संभावना है. .

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने लगे ये दिग्गज

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन के लिए राजनीतिक जगत से भी लोग पहुंचने लगे हैं. लोकसभा सांसद पप्पू यादव, आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह,तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन दिल्ली से रांची एयरपोर्ट आ गए हैं. इन नेताओं के साथ तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी राय भी शामिल हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए रांची पहुंच रहे हैं. वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी रांची के लिए रवाना हो चुके हैं.

तीन दिन का राजकीय शोक

झारखंड में शोक की लहर है. राज्य सरकार ने 6 अगस्त तक तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. राज्य के अधिकांश स्कूल आज बंद हैं और कई जगहों पर विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की गईं.

शिबू सोरेन को झारखंड की राजनीति का पर्याय माना जाता रहा है. उन्हें ‘दिशोम गुरु’ के नाम से जाना जाता था और उन्होंने आदिवासी अधिकारों और जनजातीय सम्मान के लिए लंबा संघर्ष किया. 38 वर्षों से वे JMM के नेता रहे और उनकी पहचान गरीबों और आदिवासियों की आवाज के रूप में रही. 

इसे भी पढ़ें:-एनडीए की अहम बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे संबोधित, J&K को राज्य का दर्जा देने का हो सकता है ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *