यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू,सीएम योगी ने सभी विधायकों से की सकारात्मक चर्चा करने की अपील

UP News: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र आज से आरंभ होने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पक्ष और विपक्ष दोनों ओर के विधायकों से अपील की है कि सभी सकारात्मक चर्चा करें ताकि राज्य के विकास को और गति मिल सके. सीएम ने प्रतिपक्षी दलों से अपील करते हुए कहा कि कोई नकारात्मकता न हो और अनावश्यक व्यवधान पैदा न करें. अगर वो ऐसा करेंगे तो जनता की अदालत उन्हें कटघरे में खड़ा करेगी. हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं.

जनता से जुड़े मुद्दे पर सार्थक चर्चा

इस दौरान सीएम योगी ने कहा,  भाजपा की सरकार में यूपी विधानमंडल ने अनेक उपलब्धियाँ हासिल की हैं. अनेक अहम मुद्दों को चर्चा का विषय बनाया है. जनता से जुड़े मुद्दे पर सार्थक चर्चा हुई है. ये सत्र भी काफी अहम है. इसमें जनता से जुड़े हुए मुद्दों को लेकर, 25 करोड़ आबादी की उम्मीदों को पूरा करने के उद्देश्य से, अहम एजेंडे के साथ हम सभी यहां उपस्थित हैं. 

आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर यूपी के लिए विजन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, विकसित भारत और विकसित यूपी, आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर यूपी के लिए यूपी सरकार का विजन रखा जाएगा. हम इसपर भी चर्चा करेंगे.  सीएम योगी ने कहा, विकसित यूपी के लिए विजन बनाया जाएगा और नीति आयोग की भी मदद ली जाएगी. आने वाले 25 सालों में यूपी के विजन को तैयार किया जाएगा. हम चाहते हैं कि जब भारत विकसित हो तो हमारा यूपी भी विकसित हो. विकसित भारत की यात्रा में यूपी भी अहम यात्री बनें.

हर वर्ग-हर क्षेत्र के लिए किया काम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग, हर क्षेत्र के उत्थान के लिए काम किया है. इसकी चर्चा देश के अंदर भी होती है. यूपी की इमेंज बदली है. सदन में यूपी के विकास को लेकर जो भी प्रस्ताव चर्चा के लिए आएंगे, उनका स्वागत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने आज सांसदों के लिए नए’ आशियाने’ का किया उद्घाटन, श्रमिकों से भी की मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *