जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ की गुफा में छिपे आतंकी, दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी

J&K: जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के डूल इलाके में आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है. इलाके में एक गुफा में छिपे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है. लगातार गोलीबारी और धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं, जिससे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. माना जा रहा है कि आतंकवादी किश्तवाड़ शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर दूल इलाके के भगना जंगल में एक चट्टान पर बनी गुफा में छिपे हुए हैं.

रुक-रुक कर गोलीबारी हुई

अधिकारियों ने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों ने रविवार (10 अगस्त) सुबह साढ़े छह बजे तलाश अभियान में शामिल दलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई के बाद जंगल में भाग गए. उन्होंने बताया कि दिन में दो और बार रुक-रुक कर गोलीबारी हुई है. 

उन्होंने बताया कि सेना के पैरा कमांडो, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) सहित और अधिक बलों को शामिल किया गया है और ड्रोन तैनात करने के साथ घेराबंदी को मजबूत किया गया है और तलाश अभियान तेज कर दिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकवादी भागने न पाएं.

10 लाख के इनामी हैं ये मोस्ट वांटेड आंतकी

हिजबुल मुजाहिदीन के दो मोस्ट वांटेड आतंकवादियों- रियाज अहमद और मुदस्सर हजारी की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद रविवार तड़के जंगल में तलाशी अभियान शुरू हुआ. ये आतंकवादी पिछले आठ सालों से जिले में सक्रिय हैं और प्रत्येक पर 10 लाख रुपये का इनाम है. अधिकारियों ने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों ने रविवार सुबह 6.30 बजे तलाशी दलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई के बावजूद जंगल में भाग गए. उन्होंने बताया कि दिन में दो बार और रुक-रुककर गोलीबारी हुई.

इसे भी पढ़ें:-धराली आपदा में बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी, भागीरथी में बनी झील ने बढ़ाई चिंता, खराब मौसम भी डाल रहे बाधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *