Lucknow: आज 15 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन है. जब उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नागरिक एक स्वर और एक भाव से अपने उत्तरदायित्व निभाएगा तब ‘विकसित भारत’ का सपना साकार होगा.
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज का दिन उन वीरों को समर्पित है जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. और सैकड़ों वर्षों की गुलामी से हमें मुक्त कराया. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! जय हिंद!
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही ये बात
मुख्यमंत्री ने इस दौरा ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और कहा कि हम सब ने भारत की सेना के शौर्य और सामर्थ्य को देखा. हमारी सेना के जवानों ने दुनिया को भारत के सामर्थ्य का एहसास कराया. ऑपरेशन सिंदूर कई मायनों में अलग है. क्योंकि इसमें हमारे जवानों ने जिन अस्त्र शस्त्र का प्रयोग किया था वो स्वदेशी हैं.
कोई भी देश अपने सामर्थ्य और शक्ति पर तभी भरोसा कर सकता है जब वहां उसके अपने कारीगर और देश के उद्यमियों को आगे बढ़ने का बेहतरीन माहौल दिया जाता हो. देश में आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सिविल पुलिस और उससे जुड़े संगठनों की अहम भूमिका होती है.
सुरक्षा और स्वदेशी, दोनों जरूरी
मुख्यमंत्री योगी ने सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को एक-दूसरे से जुड़ा हुआ बताया. एक ओर जहां पुलिस और सुरक्षा बल देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना भी स्वतंत्रता की रक्षा का ही एक रूप है. उन्होंने “वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट” योजना का ज़िक्र करते हुए बताया कि किस तरह यूपी सरकार स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान दिला रही है.
सीएम योगी ने बाबा साहब अंबेडकर को किया याद
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जहां हम 79 वां स्वाधीनता दिवस मना रहे हैं वहीं भारत माता के महान सपूत और भारत के संविधान के शिल्पी बाबा साहब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान ने भी अपने अमृत काल में प्रवेश कर लिया है. भारत के संविधान में सम और विषम परिस्थितियों में पूरे देश को एकता के सूत्र में बाँध कर देश में सामाजिक न्याय, बंधुता के संकल्प को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
इसे भी पढ़ें:- 79वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश भर में जश्न का माहौल, पीएम मोदी ने लाल किले से देशवासियों को किया संबोधित