Entertainment: ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास की मच अवेडेट फिल्म ‘द राजा साब’ का ट्रेलर आज रिलीज होते ही छा गया है. इस हॉरर कॉमेडी के ट्रेलर में प्रभास अनदेखे अंदाज में नजर आने वाले हैं. मुंह में सिगार और धांसू एक्शन करते प्रभास की द राजा साब का ट्रेसर रिलीज होते ही पर्दे पर छा गया है. फिल्म में जबरदस्त सरप्राइज एलिमेंट भी है और ये सरप्राइज बोमन ईरानी हैं. बोमन के लुक और कहानी की परतों ने दर्शकों को हैरान कर दिया है. प्रभास फिल्म धांसू एक्शन करते दिखेंगे. वहीं संजय दत्त भूत बन रूह कंपाने आ रहे हैं.
पोते और भूतिया दादा की है कहानी
ट्रेलर में हम देखते हैं कि प्रभास के दादा के रोल में संजय दत्त का किरदार मरने के बाद खतरनाक रूप ले लेता है. उनकी आत्मा एक बड़े से बंगले में रहती है और इतनी ताकतवर है कि उसे हराया नहीं जा सकता. कहानी में एक इमोशनल साइड भी दिखाया गया है, जिसमें प्रभास की दादी जरीना वहाब अस्पताल में भर्ती है. फिल्म पोते और उसके भूतिया दादा के बीच जबरदस्त टकराव है.
रहस्यों और अजीब चमत्कारों से भरी भूल-भुलैया
हम देखते हैं कि अपने दादा की सच्चाई पता लगाने के लिए प्रभास का किरदार बंगले में घुसता है, इस बात से अनजान कि जो भी अंदर जाता है, वह संजय दत्त की मौजूदगी के काले जादू के असर में आ जाता है. रहस्यों और अजीब चमत्कारों से भरी भूल-भुलैया की तरह दिखाए गए इस बंगले में प्रभास और उसके दोस्त फंस जाते हैं.
‘द राजा साब’ रिलीज डेट
पैन-इंडिया स्टार प्रभास की अगली थिएट्रिकल रिलीज ‘द राजा साब’ है. मारुति द्वारा डायरेक्टेड यह रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी एंटरटेनर 9 जनवरी, 2026 को संक्रांति के मौके पर ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है.
डार्क हॉरर कॉमेडी है ‘द राजा साब’
मारुती के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी समय से सस्पेंस था और आज आखिरकार मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर इस सस्पेंस को कई गुना बढ़ा दिया है. प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी के साथ फिल्म में मालविका मोहनन, रिद्धी कुमार और निधि अग्रवाल भी अहम किरदार अदा करते दिखने वाली हैं.
इसे भी पढ़ें:-NABARD में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम भर्ती के आवेदन शुरू