पितृपक्ष में काशी से गया आना-जाना होगा और भी आसान, श्रद्धालुओं के लिए की जा रही ये खास तैयारी

Varanasi: धर्मनगरी काशी में पितृपक्ष के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. विशेष तौर पर बिहार गया से भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं का अपने पितरों के श्राद्ध तर्पण के लिए आवागमन होता है. इसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आवश्यक कदम उठाया है. पितृपक्ष की शुरुआत 7 सितंबर से हो रही है.

पितृ पक्ष के दौरान गया से वाराणसी के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना होता है जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन ख़ास तैयारी की है. इसके लिए पितृपक्ष के दौरान वाराणसी से गया तक विशेष बस सेवा शुरू होने जा रही है. ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो.

वाराणसी से गया के लिए विशेष बस सेवा

बस सेवा वाराणसी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे से प्रतिदिन रात 8 बजे चलकर गया (बिहार) सुबह 4 बजे पहुंचेगी. पुनः गया से सुबह 8 बजे चलकर दोपहर 3 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वाराणसी से चलकर चंदौली, मोहनिया, कुदरा, सासाराम, औरंगाबाद, शेरघाटी तथा डोभी होते हुए 295 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए गया जाएगी, जिसका किराया मात्र 465 रुपए होगा. इसमें यात्रियों के लिए आरामदायक बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ सभी आवश्यक इंतजाम भी किए जाएंगे. 

स्वच्छता पर विशेष ध्यान

मेला क्षेत्र में स्थित सभी शौचालयों की बेहतर रंगाई और रखरखाव किया जा रहा है, जिससे वे आकर्षक और स्वच्छ दिखें. घाटों पर स्थित प्याऊ की टंकी की भी सफाई हो रही है, साथ ही रंग-रोगन का काम जारी है. ट्रैश बोट से पानी की सतह पर तैरते कचरे को हटाने का इंतजाम किया गया है. अतिरिक्त सफाईकर्मी, पिंक टॉयलेट और ड्रोन निगरानी से मेले को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने का खास ध्यान रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-कुशीनगर में मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दुकानों पर की छापेमारी, शटर बंद कर भागे दुकानदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *