युवती ने भागकर टीचर से रचाई शादी, परिजनों पर लगाया पैसे लेकर रिश्‍ता पक्‍का करने का आरोप

Ghazipur: हर किसी का सपना होता है कि उसका होने वाला जीवनसाथी सुंदर सुशील और उसकी उम्र से मेल खाता हुआ हो, लेकिन कभी-कभी जरा-सी सुख सुविधाओं के चलते अपनी बच्चियों के जीवन की डोर ऐसे में हाथों में सौपने का फैसला कर लेते है कि उसके सारे सपनों पर पानी फिर जाता है. कुछ ऐसा ही मामला गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है जहां एक युवती की शादी उसके भाई और पिता ने दोगुनी उम्र के व्यक्ति से तय कर दी.

हालांके लड़की ने उनके इस फैसले का काफी विरोध किया लेकिन उसके परिजन नहीं माने. ऐसे में लड़की ने स्कूल में पढ़ाने वाले एक टीचर से शादी कर ली. साथ ही उसने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए भाई और परिजनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है.

युवती ने परिजनों पर लगाया ये आरोप

दरअसल, मामला गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां 22 साल की युवती ने अपने माता, पिता, भाई के साथ परिवार के अन्य लोगों पर पैसे लेकर शादी करने का आरोप लगाया है. और उनसे बगावत कर बैठी है. माता-पिता के लाये हुए शादी प्रस्‍ताव को ठुकराकर युवती ने बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत टीचर से शिव मंदिर में पूरे हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली है. बताया जा रहा है कि युवक शाहगंज जौनपुर का रहने वाला है और मौजूदा वक्त में सेवराई तहसील के एक कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत है.

मैसेज में दी जान से मारने की धमकी

इस दौरान दोनों ने अपने जीवन की सुरक्षा को लेकर माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट दाखिल की थी, जिसपर 18 जुलाई को जीवन की सुरक्षा का आदेश मिला था. क्योंकि इन दोनों की शादी के बाद से ही युवती के माता-पिता और भाई काफी गुस्से में हैं. यहां तक कि भाई सोनू ने युवती के पति को मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है.

दंपति ने दर्ज कराया एफआईआर

आरोप है कि युवती के भाई ने उसके पति को मैसेज में कहा है कि, मिल जाओ तो काट कर पार्सल कर दूंगा. इसके अलावा जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. ऐसे में विवाहित दंपति ने पुलिस के पास जाकर पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने उनकी जान की सुरक्षा को देखते हुए गहमर थाना में मामला दर्ज किया है और युवती के भाई और उसके साथी के खिलाफ मामला नामजद किया है.

इसे भी पढें:-पारिवारिक कलह से परेशान 75 वर्षिय महिला ने गंगा नदी में लगाई छलांग, 15 KM दूर युवकों ने बचा ली जान





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *