Patna:: पटना हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) के 111 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह आवेदन 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो स्टेनोग्राफी व टाइपिंग में कुशल हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त 2025 से शुरू हो चुके हैं और 19 सितंबर 2025 तक चलेंगे.
आवेदन की तिथि
- आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त 2025 से शुरू होगी.
- अंतिम तिथि 19 सितंबर 2025 तय की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास. इसके अलावा, उम्मीदवार को स्टेनोग्राफी और टाइपिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इंग्लिश शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट और टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की गति जरूरी है. 6 महीने का कंप्यूटर कोर्स भी फायदेमंद है.
आयु सीमा
01 जनवरी 2025 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों (SC/ST: 5 वर्ष, OBC: 3 वर्ष, दिव्यांग: 10 वर्ष) को आयु में छूट मिलेगी.
कब और कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए पटना हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाना होगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर होगा
- लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) या OMR आधारित, जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे.
- स्किल टेस्ट स्टेनोग्राफी (80 WPM) और टाइपिंग टेस्ट (40 WPM).
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सभी दस्तावेजों की जांच.
- मेडिकल टेस्ट अंतिम चयन से पहले स्वास्थ्य जांच.
इसे भी पढ़ें:-HAL ने की तेजस लड़ाकू विमान के लिए 62000 करोड़ रुपए के बड़े ऑर्डर की पुष्टि, जल्द शुरू होगी फाइटर जेट डिलीवरी