Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली के लिए गया जी पहुंच गए हैं. वे थोड़ी देर में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी बिहार को दो ट्रेनों की सौगात भी देंगे. पीएम मोदी गया से दिल्ली अमृत भारत ट्रेन और वैशाली से कोडरमा बुद्ध सर्किट ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन करेंगे.
बिहार के गयाजी में एक कार्यक्रम से करेंगे यात्रा की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा की शुरुआत बिहार के गयाजी में एक कार्यक्रम से करेंगे, जहां वे लगभग 13 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे. दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पहली ट्रेन, अमृत भारत एक्सप्रेस, गया और दिल्ली के बीच चलेगी. वहीं, दूसरी ट्रेन, बौद्ध सर्किट ट्रेन, वैशाली और कोडरमा को जोड़ेगी. इनका उद्देश्य रेल संपर्क बढ़ाना, यात्रा को आसान करना और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है.
पीएमएवाई-जी के लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपेंगे
वह प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) और पीएमएवाई-शहरी के लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपेंगे, जिससे सभी के लिए किफायती आवास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा.
औंटा-सिमरिया छह-लेन पुल का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी बेगूसराय जिले में गंगा नदी पर बनने वाले अत्याधुनिक औंटा-सिमरिया छह-लेन पुल का उद्घाटन करेंगे. इस 1,870 करोड़ रुपए की परियोजना में एनएच-31 पर 8.15 किमी का रास्ता और पुराने राजेंद्र सेतु के समानांतर 1.86 किमी लंबा छह-लेन का पुल शामिल है.नया पुल मोकारमा (पटना जिला) और बेगूसराय के बीच कनेक्टिविटी को बहुत बेहतर करेगा, जिससे भारी वाहनों को 100 किलोमीटर से ज्यादा का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
पीएम मोदी शाम को पहुंचेंगे बंगाल
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई बुनियादी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री बिहार से कोलकाता के उत्तरपूर्वी छोर पर स्थित दमदम पहुंचेंगे और पार्टी की रैली को संबोधित करने से पहले कोलकाता मेट्रो की तीन नई परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे.
- प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता में 13.61 किलोमीटर लंबे मेट्रो नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे. यह 41 वर्षों में पहली बार होगा, जब शहर की मेट्रो सेवा नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को शहर के बाकी हिस्सों से सीधे जोड़ेगी. मोदी, जेसोर रोड स्टेशन से नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे और इस मार्ग पर यात्रा करेंगे.
- PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा की भी शुरुआत करेंगे, जिससे दोनों स्थानों के बीच यात्रा का समय लगभग 40 मिनट से घटकर केवल 11 मिनट रह जाएगा. इसके अलावा, मोदी बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय खंड की भी शुरुआत करेंगे, जो आईटी हब से संपर्क को मजबूत करेगा.
- हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर एक नवनिर्मित ‘सबवे’ का भी उद्घाटन किया जाएगा. इसके अलावा, प्रधानमंत्री 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 7.2 किलोमीटर लंबी छह लेन वाली एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इस एक्सप्रेसवे से हावड़ा और आसपास के ग्रामीण इलाकों व कोलकाता के बीच यात्रा के समय में भारी कमी आने की उम्मीद है तथा व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा.
इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ा बदलाव, जानें आज का लेटेस्ट भाव