बुजुर्ग महिला की सुरीली आवाज में खोए सोनू सूद, कहा- ‘हुनर तो सभी में होता है’

Mumbai: बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद को सिर्फ एक एक्टर के तौर पर नहीं, बल्कि एक नेकदिल इंसान के रूप में भी जाना जाता है. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करके जो पहचान बनाई, वह आज भी लोगों के दिलों में कायम है. सोनू सूद अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा साझा करते हैं, जो दिल को छू जाता है. चाहे किसी जरूरतमंद की मदद हो या किसी अनदेखी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाना, सोनू सूद हमेशा अपने काम से लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं.

ऐसे में ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया हैं जो हर किसी के दिल को भा रहा है. इस वीडियो में सोनू सूद एक बुजुर्ग महिला के पास बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बताया क कि यह अम्मा कमाल की सिंगर हैं. इसके बाद वह बड़ी विनम्रता से उनसे कुछ गाने की गुजारिश करते हैं. बुजुर्ग महिला मुस्कराते हुए मराठी भाषा का एक गीत गाना शुरू करती है. उनका सुर, उनका लय और उनकी आवाज इतनी भावनात्मक होती है कि देखने वाले का दिल छू जाता है.

सोनू सूद ने की तारीफ

वहीं गाना खत्म होने के बाद सोनू सूद उनकी तारीफ करते हैं और मुस्कराते हुए कहा कि “बहुत बढ़िया, आप आर्टिस्ट हैं.” यह सुनकर अम्मा के चेहरे पर खुशी आ जाती है और वह सोनू सूद को आशीर्वाद देती हैं. इस पूरे पल को सोनू सूद ने कैमरे में कैद किया और इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए एक बेहद दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा.

किसी का हुनर छिप जाता है, किसी का छप जाता है

उन्होंने कहा कि “हुनर तो सभी में होता है. किसी का छिप जाता है, किसी का छप जाता है. अम्मा, आप कमाल हो. गणपति बप्पा मोरया.” वहीं इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि “असली हीरो आप हैं, सोनू सूद.” तो कुछ ने कहा कि”अम्मा की आवाज ने दिल छू लिया. ” कई लोगों ने हाथ जोड़ने वाली और दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *