श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ट्रक ने मारी टक्कर, 8 की मौत, 43 घायल

UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अरनिया थाना क्षेत्र के पास रविवार देर रात 02.10 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 43 लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जाहरबीर के दर्शन के लिए कासगंज से गोगामेड़ी, राजस्थान जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ज़ोरदार टक्कर मार दी. मरने वालों में एक 6 पुरुष और दो महिलाएं भी शामिल हैं.

हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम और एसएसपी समेत पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया. सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने बताया कि थाना अरनिया क्षेत्रान्तर्गत अरनिया बाईपास (बुलन्दशहर-अलीगढ़ बोर्डर) पर एक्सीडेन्ट होने की सूचना प्राप्त हुई।

इस वजह से हुआ हादसा

हादसे का पता चलते ही अरनिया पुलिस व आसपास की थाना पुलिस फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि ट्रैक्टर-ट्राली को डबल डेकर बनाया गया था जिसमें कुल 61 व्यक्ति सवार होकर ग्राम रफातपुर थाना सोरों जनपद कासगंज से जहारपीर (राजस्थान) धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे कंटेनर ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रैक्टर-ट्राली पलट गयी। घटना में करीब 43 लोग घायल हैं और आठ लोगों की मृत्यु हो गयी है।

पुलिस द्वारा घायलों को उचित माध्यम से कैलाश खुर्जा, सीएचसी जटिया व सीएचसी मुनि अस्पताल प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया है जिसमें गम्भीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। वर्तमान में 10 घायलों का मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ व 10 घायलों का जिला अस्पताल बुलन्दशहर तथा अन्य 23 घायलों का कैलाश अस्पताल खुर्जा में इलाज चल रहा है। घायलों में दो लोगों की स्थिति गम्भीर बनी हुई है।

मृतकों के नाम पता-
  • चांदनी(12) पुत्री कालीचरण निवासी रफ़ातपुर थाना कासगंज
  • रामबेटी (62) पत्नी सोरनलाल निवासी रफ़ातपुर थाना सोरों जिला कासगंज
  • ईपू बाबू निवासी मिलकनिया थाना सोरों जिला कासगंज
  • धनीराम निवासी मिलकनिया थाना सोरों जिला कासगंज
  • मिश्री निवासी मिलकनिया थाना सोरों जिला कासगंज
  • शिवांश(6) पुत्र अजय निवासी सोरों जिला कासगंज
  • 40 वर्षीय लेखराज पुत्र नेम सिंह निवासी भैंसोरा कासगंज।
  • मोक्षी(उम्र-40 वर्ष) निवासी मिलकिनिया थाना सोरों जनपद कासगंज

इसे भी पढ़ें:-बुजुर्ग महिला की सुरीली आवाज में खोए सोनू सूद, कहा- ‘हुनर तो सभी में होता है’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *