छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक, सुकमा में की दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से फिर नक्सलियों ने कायराना करतूत सामने आई है. नक्सलियों ने तेजधार हथियार से वार कर 2 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया. दोनों ग्रामीण की पहचान पदाम पोज्जा और पदाम देवेंद्र के तौर पर हुई है. नक्सलियों ने दोनों पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया. फिर गला रेतकर हत्या कर दी. सुकमा जिले के सिरसट्टी पंचायत की ये पूरी घटना है.  पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है.

पुलिस कर रही है घटना की जांच

पुलिस के मुताबिक, सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसेटी गांव से दो ग्रामीणों की हत्या की सूचना मिली है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने गांव में घुसकर दोनों ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि किस वजह से यह हत्या की गई, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि वे घटना की जांच कर रहे हैं और आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी.

बस्तर में लगातार बढ़ रही नक्सली हिंसा

सुकमा सहित बस्तर संभाग के 7 जिलों में नक्सली घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है. इस साल अब तक करीब 35 लोग नक्सली हिंसा में अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें ग्रामीण, सुरक्षाबल और सरकारी कर्मचारी शामिल हैं. लगातार हो रही वारदातों ने आम लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल बना दिया है.

मुखबिर होने के शक में दो ग्रामीणों को जमकर पीटा

वहीं नक्सलियों ने दो अन्य ग्रामीणों को भी मुखबिर होने के शक में जमकर पीटा. दोनों के पैरों और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं. सुकमा सीडीओपी परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली है. इस मामले की जांच की जा रही है. 

कॉल रिकॉर्ड जांच कर रहे नक्सली

सूत्रों के मुताबिक, नक्सली अब मोबाइल फोन को संदेह की नजर से देख रहे हैं. कई इलाकों में वे ग्रामीणों के मोबाइल जब्त कर कॉल रिकार्ड खंगालते हैं. उसके बाद जिन्हें शक के दायरे में पाते हैं, उन पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर मौत की सजा सुनाते हैं. 

प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा सख्त

लगातार हो रही इन घटनाओं को देखते हुए प्रशासन और सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है. इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. हालांकि, दुर्गम और नक्सल प्रभावी इलाकों में पहुंचना अब भी चुनौती बना हुआ है. वे कैसे नक्सलियों पर नकेल कसें और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें:-CM मोहन यादव दिल्ली में उद्योगपतियों से करेंगे मीटिंग, टेक्सटाइल सेक्टर पर होगा फोकस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *