Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मायानगरी मुंबई में एक बार फिर से बम ब्लास्ट की धमकी मिली है. यह धमकी भरा मैसेज मुंबई पुलिस की ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया है. मुंबई में फ़िलहाल गणेश उत्सव की धूम है, ऐसे में धमकी मिलते ही पुलिस की टीम अलर्ट मोड पर आ गई है.
धमकी में दावा किया गया है कि शहर में 34 गाड़ियों में ‘ह्यूमन बम’ लगाए गए हैं और धमाके से पूरा मुंबई हिल जाएगा. ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नाम के संगठन ने दावा किया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस आए हैं. धमकी भरे मैसेज में यह भी कहा गया है कि धमाके में 400 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा.
फर्जी धमकियों का चलन बढ़ा
हाल के समय में फर्जी धमकियों का चलन बढ़ा है. स्कूलों से लेकर प्लेन और सार्वजनिक स्थानों को बम से उड़ाने के कई धमकी भरे मेल और मैसेज मिले हैं. हालांकि, ये सभी मेल फर्जी पाए गए. इसी साल मई में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और ताजमहल पैलेस होटल को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें 2001 के संसद हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु की फांसी को “अन्यायपूर्ण” बताते हुए हमले की धमकी दी गई थी.
400 किलो RDX का दावा
इस धमकी में कहा गया है कि 400 किलो आरडीएक्स ब्लास्ट के जरिए करीब 1 करोड़ लोगों की जान जाएगी. हालांकि पुलिस अभी इसकी सत्यता की जांच कर रही है, लेकिन जिस स्तर पर धमकी दी गई है, उसने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है.
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, खंगाले जा रहे हर सुराग
मुंबई पुलिस ने धमकी भरे मैसेज के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है. सभी प्रमुख इलाकों, धार्मिक स्थलों और रेलवे स्टेशनों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. साइबर सेल भी यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी वाला मैसेज कहां से भेजा गया.
इसे भी पढ़ें:-UP Police: दरोगा से लेकर लिपिक तक बंपर भर्तियां, 4,500 से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति