Kullu: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निरमंड उपमंडल के ग्राम पंचायत घाटू के शर्मानी गांव में सोमवार देर रात लगभग 1:30 बजे बादल फटने और भूस्खलन की बड़ी घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्य लापता बताए जा रहे हैं, जबकि घटनास्थल से एक शव बरामद हुआ है. गांव में दहशत का माहौल है और लोग पूरी तरह सहमे हुए हैं.
तापता लोंगो की तलाश जारी
भूस्खलन की चपेट में आठ लोग आए, जिसमें अभी तक एक महिला का शव बरामद हो गया है। जबकि तीन घायलों को निरमंड अस्पताल भेजा जा चुका है और चार लोग अभी भी लापता चल रहे हैं। स्थानीय लोग लापता की तलाश करने में जुटे हुए हैं। शव की पहचान रेवती देवी पत्नी शिव राम निवासी शमानी निरमंड के रूप में हुई है। तीन घायल में शिव राम, धर्म दास, कला देवी का निरमंड अस्पताल में उपचार चल रहा है.
सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील
स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है और राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हालात और भी गंभीर बने हुए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर शरण लें और सतर्क रहें.
कई लोगों की मलबे में दबे होने की आशंका
हादसा देर रात हुआ, जिस समय सब घरों में सो रहे थे. भूस्खलन के बाद कई लोग मलबे में दब गए, जिसमें चुनी लाल, अंजना, पांच वर्षीय भूपेश, सात वर्षीय जागृति अभी लापता है। उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.घायलों को नजदीकी निरमंड अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें:-विकास कार्यों को गति देने की तैयारी में दिल्ली सरकार, मंत्री कपिल मिश्रा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी