ISIS से जुड़े बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश, दबोचे गए 5 संदिग्ध आतंकी

Delhi; दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त अभियान में आतंकी संगठन ISIS से जुड़े एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई के तहत अब तक पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश, हैदराबाद और झारखंड में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई, जिससे आतंकी नेटवर्क के कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. इस कार्रवाई को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.

विस्फोटक सामग्री बरामद

दिल्ली पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार और IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने का सामान बरामद किया गया है. जिसमें भारी मात्रा में केमिकल आधारित विस्फोटक सामग्री मिली है. बरामद चीजों में देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर, कॉपर शीट, बॉल बेयरिंग, वायर स्ट्रिप, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, लैपटॉप, मोबाइल फोन और नगद राशि शामिल है. यह सामग्री देश में संभावित आतंकी हमले के लिए इस्तेमाल की जा सकती थी.

SIS के स्लीपर सेल का हिस्सा थे सभी आतंकी

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार सभी आतंकी ISIS के स्लीपर सेल का हिस्सा थे और उनका मुख्य उद्देश्य न केवल आतंकी घटनाओं को अंजाम देना था, बल्कि संगठन के लिए नए सदस्यों की भर्ती करना भी था. पुलिस अब जांच में जुटी है कि इन्होंने अब तक कितने लोगों की भर्ती की और कितनी जगहों पर साजिश की योजना बनाई.

इसे भी पढ़ें:-नेपाल की नई प्रधानमंत्री बन सकती हैं सुशीला कार्की, मिल रहा युवाओं का समर्थन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *